आमिर खान ओपरा विनफ्रे की तरह हैं : एवा डुवर्ने

मुंबई : अकादमिक अवॉर्ड के लिए नामांकित निर्देशिका एवा डुवर्ने ने सुपर स्टार आमिर खान के काम की तारीफ की और उनकी तुलना ओपरा विनफ्रे से की. एवा ने आमिर की तुलना ओपरा विनफ्रे से की. ओपरा अमेरिका की जानी मानी अभिनेत्री, निर्माता और टॉक शो होस्ट हैं. एवा ने कहा, ‘मैंने आमिर खान का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2015 3:03 PM

मुंबई : अकादमिक अवॉर्ड के लिए नामांकित निर्देशिका एवा डुवर्ने ने सुपर स्टार आमिर खान के काम की तारीफ की और उनकी तुलना ओपरा विनफ्रे से की. एवा ने आमिर की तुलना ओपरा विनफ्रे से की. ओपरा अमेरिका की जानी मानी अभिनेत्री, निर्माता और टॉक शो होस्ट हैं.

एवा ने कहा, ‘मैंने आमिर खान का बहुत काम देखा है. मैं बडे सितरों और जिन्हें यहां लोग जानते है, जैसे बिग बी :अमिताभ बच्चन: के बारे में जान रही हूं. अमेरिका में बहुत से सितारों को लोग नहीं जानते हैं.’

उन्होंने कहा, ‘मैं उनसे (आमिर) से प्यार करती हूं. उनमें आकर्षित करने का गुण है. उन्होंने जो सक्रियता दिखाई है और सामाजिक न्याय के लिए जो काम किया है वह अद्भूत है. उनका टीवी कार्यक्रम ‘सत्यमेव जयते’ बेहतरीन है.’

Next Article

Exit mobile version