अभिनेता पारस ने कहा, रज्जो में अपनी भूमिका को लेकर चिंतित नहीं

मुम्बई : फिल्म रज्जो में अभिनेत्री कंगना रनावत के साथ बॉलीवुड में कदम रखने वाले पारस अरोड़ा का कहना है कि वह महिला प्रधान इस फिल्म में अपनी कम महत्वपूर्ण भूमिका को लेकर चिंतित नहीं हैं. पारस को टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले ऐतिहासिक धारावाहिक वीर शिवाजी में शिवाजी की प्रशंसनीय भूमिका निभाने के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2013 1:42 PM

मुम्बई : फिल्म रज्जो में अभिनेत्री कंगना रनावत के साथ बॉलीवुड में कदम रखने वाले पारस अरोड़ा का कहना है कि वह महिला प्रधान इस फिल्म में अपनी कम महत्वपूर्ण भूमिका को लेकर चिंतित नहीं हैं.

पारस को टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले ऐतिहासिक धारावाहिक वीर शिवाजी में शिवाजी की प्रशंसनीय भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है. पारस ने कहा, मैं टेलीविजन को धन्यवाद देना चाहूंगा क्योंकि मैंने शुरुआत उसी से की, पहचान मिली और अंतत: रज्जो फिल्म मिली.

मैंने इस फिल्म के लिए ऑडिशन भी नहीं दी. विश्वास सर :निर्देश विश्वास पाटिल: ने मुझे वीर शिवाजी में पहले ही देखा था और उन्होंने तभी से अपना मन बना लिया था. अभिनेता ने कहा कि वह फिल्म में अपनी भूमिका की अवधि को लेकर चिंतित नहीं हैं. फिल्म आगामी 15 नवम्बर को रिलीज होगी.

Next Article

Exit mobile version