14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाहरुख की फिल्म में न होना अखरता है : दीपिका

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण ने अब तक केवल तीन फिल्में साथ-साथ की हैं जिनमें उनकी कैमिस्ट्री भले ही लाजवाब न रही हो लेकिन दीपिका को अब शाहरुख की फिल्म में न होना अखरता है. दीपिका ने शाहरुख खान के आपोजिट फिल्‍म ‘ओम शांति ओम’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था. […]

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण ने अब तक केवल तीन फिल्में साथ-साथ की हैं जिनमें उनकी कैमिस्ट्री भले ही लाजवाब न रही हो लेकिन दीपिका को अब शाहरुख की फिल्म में न होना अखरता है. दीपिका ने शाहरुख खान के आपोजिट फिल्‍म ‘ओम शांति ओम’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था.

29 वर्षीया दीपिका उनके साथ ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ और पिछले साल दीपावली पर रिलीज ‘हैप्पी न्यू ईयर’ में दिखाई दीं. उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ से मस्तानी के पोस्टर की रिलीज के मौके बताया ‘मेरे विचार से हमारे बीच बहुत ही अच्छा समीकरण है. इसके अलावा हमें एक दूसरे की याद आती हैं. बाद में उन्होंने जो फिल्में कीं, उनमें मुझे अपना न होना अखरा. सेट पर भी मुझे उनकी कमी खलती है.’

‘बाजीराव मस्तानी’ संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी एक पीरियड ड्रामा है जिसमें रणवीर सिंह और प्रियंका चोपडा भी हैं. यह फिल्म 18 दिसंबर को रिलीज होगी और इसी दिन शाहरुख काजोल अभिनीत ‘दिलवाले’ भी रिलीज होगी. हाल ही में शाहरुख ने कहा था कि दीपिका उनके लिए भाग्यशाली है. उन्होंने यह भी कामना की थी कि दीपिका का सौभाग्य उनकी आगामी रिलीज ‘दिलवाले’ के लिए उन पर भी असर डाले.

इस बारे में पूछने पर ‘पीकू’ की कलाकार ने कहा ‘यह बातें उन्हें बहुत ही ज्यादा उदार बना देती हैं जैसे कि वह हमेशा से हैं. ‘ओम शांति ओम’ और ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ की सफलता का श्रेय उन्होंने जितना मुझे दिया, उनका काम उससे कहीं ज्यादा अच्छा था। वह मुझे उतना ही पसंद करते हैं जितना मैं उन्हें पसंद करती हूं.’

बहरहाल, दीपिका को इस बात की परवाह नहीं है कि बाजीराव मस्तानी और दिलवाले एक ही समय में रिलीज हो रही हैं. ‘मुझे विश्वास है कि दिलवाले सुपरहिट होगी. इसमें बहुत प्रतिभाशाली लोग हैं जिन्होंने उतनी ही कडी मेहनत की जितनी कडी मेहनत हमने अपनी फिल्म के लिए की. अगर फिल्म अच्छी चलती है तो इसका श्रेय उनकी प्रतिभा और कडी मेहनत को जाएगा न कि मेरे सौभाग्य को.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें