क्यों अमिताभ बच्चन ने दक्षिण अफ्रीकी प्रशंसक से मांगी माफी ?
मुंबई : बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन उनसे मिलने दक्षिण अफ्रीका से आयी व्हीलचेयर पर रहने वाली महिला प्रशंसक से नहीं मिल पाने के कारण बहुत दुखी हैं. 73 साल के बच्चन हर रविवार को मुंबई स्थित अपने आवास जलसा में अपने प्रशंसकों से मिलते हैं. ‘पीकू’ स्टार ने इसके लिए अपनी प्रशंसक से माफी मांगी […]
मुंबई : बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन उनसे मिलने दक्षिण अफ्रीका से आयी व्हीलचेयर पर रहने वाली महिला प्रशंसक से नहीं मिल पाने के कारण बहुत दुखी हैं. 73 साल के बच्चन हर रविवार को मुंबई स्थित अपने आवास जलसा में अपने प्रशंसकों से मिलते हैं.
‘पीकू’ स्टार ने इसके लिए अपनी प्रशंसक से माफी मांगी है, लेकिन उन्होंने कहा कि वह किसी और समय उससे मिलने की पूरी कोशिश करेंगे. उन्होंने ट्वीट किया, ‘प्रिय महिला से भीड में नहीं मिल पाने के कारण मैं उससे माफी मांगता हूं… लेकिन प्रयास करुंगा…’ अभिनेता का कहना है कि उनके प्रशंसक जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
T 2052 – ..my sincere apologies to this lovely lady for not being able to meet her in the crowd .. but will try .. pic.twitter.com/xxfzB01QDm
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 8, 2015
अपने घर के बाहर जमा लोगों की कुछ तस्वीरों के साथ बच्चन ने ट्वीट किया है, ‘मेरे जीवन को जीने लायक बनाने वाले सभी लोगों के लिए मेरा प्रेम और स्नेह….’