कोल्लम: यू टर्न लेते हुए अभिनेत्री श्वेता मेनन ने कांग्रेस सांसद एन पीतांबर कुरुप के खिलाफ छेड़छाड़ के आरोपों की अपनी शिकायत आज यह कहते हुए वापस ले ली है कि प्राथमिकी दर्ज करने के कुछ घंटे बाद उनसे 71 वर्षीय सांसद ने माफी मांग ली.
कुरुप आज अपने इस रुख पर कायम रहे कि उन्होंने उनसे बुरा बर्ताव नहीं किया और दावा किया कि उन्होंने बस इसलिए माफी मांग ली क्योंकि वह नौकायन आयोजन समिति का हिस्सा थे और वह उसमें बतौर अतिथि आयी थीं. 71 वर्षीय कांग्रेस सांसद ने तब माफी मांगी जब इस घटना के वीडियो फुटेज पर कोहराम मचा और विपक्ष ने उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
उन्होंने माफ कर देने के लिए 39 वर्षीय अभिनेत्री को धन्यवाद दिया. कुरुप ने यहां एक कार्यक्रम के अवसर पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने कोई अपराध नहीं किया. मैंने आयोजन समिति का हिस्सा होने के नाते श्वेता मेनन से माफी मांग ली. उनकी जो भावना आहत हुई, मुझे उसके लिए दुख है. ’’श्वेता ने कल रात कोल्लम के लोकसभा सदस्य के खिलाफ शिकायत वापस ली. उससे महज कुछ घंटे पहले पुलिस ने उनके बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की थी. उन्होंने दिन में पुलिस के समक्ष बयान दिया था.
बाद में उन्होंने ईमेल के माध्यम से अपने निर्णय से कोल्लम ईस्ट पुलिस को औपचारिक रुप से अवगत कराया. पुलिस ने कहा कि प्राथमिकी पहले ही अदालत में पेश की चुकी है और यदि यह मामला बंद किया जाना है तो श्वेता को फिर अपना बयान दर्ज कराना होगा.अभिनेत्री श्वेता ने कोच्चि में मीडिया को भेजे ईमेल में कहा, ‘‘पीतमभरा कुरुप द्वारा कोल्लम में प्रेसीडेंट नौकायन के दौरान हुई घटना के लिए सार्वजनिक और निजी तौर पर माफी मांगे जाने के बाद मैं उनके खिलाफ सभी कानूनी और अन्य कार्रवाई वापस ले रही हूं.’’
अभिनेत्री ने कहा कि उन्होंने यह निर्णय अपने गुरुजी, अपने पिता और पति से मशविरे के बाद किया है. उन्होंने स्पष्ट किया है कि उनके इस कदम के पीछे किसी तरह का कोई दबाव नहीं है.