फरवरी में होगी हेमा और धर्मेंद्र की दूसरी बेटी आहना की शादी

मुंबई :बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी और धर्मेद्र की छोटी बिटिया अहाना की शादी तय हो गई है. खबर है कि अहाना की शादी की तारीख 2 फरवरी 2014 को होगी.हेमा ने बताया कि अहाना की शादी के लिए हम तैयारियों में जुट चुके हैं और अगले चार महीने तक काफी बिजी भी रहने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2013 7:42 AM

मुंबई :बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी और धर्मेद्र की छोटी बिटिया अहाना की शादी तय हो गई है. खबर है कि अहाना की शादी की तारीख 2 फरवरी 2014 को होगी.

हेमा ने बताया कि अहाना की शादी के लिए हम तैयारियों में जुट चुके हैं और अगले चार महीने तक काफी बिजी भी रहने वाले हैं.

यह पूछने पर कि क्या यह शादी साउथ इंडियन स्टाइल में होगी या पंजाबी? हेमा कहती हैं कि इस बारे में अभी फैसला लेना बाकी है. दोनों परिवारों की बातें चल रही हैं. बाकी की चीजें धीरे धीरे तय हो जताएंगी.

वेडिंग कहां होगी? इस बारे में हेमा ने कहा कि शादी तो मुंबई में ही होगी. इसके बाद एक बड़ा रिसेप्शन भी आयोजित किया जाएगा. हालांकि, दिल्ली में भी फंक्शन रखा जाएगा.

उम्मीद की जा रही है कि ऐषा की शादी में जो जो मेहमान आए थे, उन सभी को अहाना की शादी के लिए भी बुलाया जाएगा. इनमें अमिताभ बच्चन, शत्रुघ्न सिन्हा, रेखा, विनोद खन्ना, मनोज कुमार और वैजयंती माला वगैरह के नाम शामिल हैं.

गौरतलब है कि अहाना और वैभव, ऐषा की शादी के समय मिले थे. इसके बाद उनका अफेयर शुरू हो गया और वह एक दूसरे के लिए काफी सीरियस हो गए. जल्द ही उन्होंने यह भी फैसला ले लिया कि उन्हें शादी करनी है. हेमा ने यह भी बताया कि शादी के बाद भी अहाना डांस परफॉर्मेंस जारी रखेंगी.तो देखते हैं इन दोनों की शादी में क्या रंग जमता है!

Next Article

Exit mobile version