खास ढंग से होगा डेढ़ इश्किया का प्रोमोशन
रिलीज से पहले ही फिल्म `डेढ़ इश्किया` के निर्माताओं ने इसके प्रमोशन और मार्केटिंग के लिए खास रणनीति बनाई है. फिल्म 31 जनवरी को रिलीज होगी. फिल्म में माधुरी दिक्षित, नसिरुद्दिन शाह और अरशद वारसी मुख्य भूमिका में हैं.फिल्म की सहनिर्माता मानसी मारू कहती हैं कि प्रचार के दौरान हिंदीभाषी क्षेत्र पर अधिक ध्यान होगा. […]
रिलीज से पहले ही फिल्म `डेढ़ इश्किया` के निर्माताओं ने इसके प्रमोशन और मार्केटिंग के लिए खास रणनीति बनाई है. फिल्म 31 जनवरी को रिलीज होगी. फिल्म में माधुरी दिक्षित, नसिरुद्दिन शाह और अरशद वारसी मुख्य भूमिका में हैं.फिल्म की सहनिर्माता मानसी मारू कहती हैं कि प्रचार के दौरान हिंदीभाषी क्षेत्र पर अधिक ध्यान होगा.
मारू ने आईएएनएस को बताया, "हम फिल्म प्रचार और विपणन की रणनीति पर काम कर रहे हैं. अगले सप्ताह में फिल्म की कुछ झलकियां जारी करने की योजना बना रहे हैं. एक के बाद एक किरदार प्रदर्शित किया जाएंगे."
अभिषेक चौबे द्वारा निर्देशित `डेढ़ इश्किया` साल 2010 में आई फिल्म `इश्किया` का सीक्वल है. ये यूपी के छोटे से कस्बे की कहानी है.