‘बाजीराव मस्तानी” की भव्यता के कारण दुविधा में थीं : अंजू मोदी

मुंबई : मशहूर ड्रेस डिजाइनर अंजू मोदी संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ की भव्यता को देखकर इस फिल्म के कलाकारों के लिए परिधान डिजाइन करने को लेकर उलझन में थीं लेकिन अंतत: उन्होंने इस चुनौती को स्वीकार किया. अंजू इससे पहले 2013 में आई भंसाली की फिल्म ‘राम-लीला’ के लिए भी परिधान डिजाइन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2015 1:24 PM

मुंबई : मशहूर ड्रेस डिजाइनर अंजू मोदी संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ की भव्यता को देखकर इस फिल्म के कलाकारों के लिए परिधान डिजाइन करने को लेकर उलझन में थीं लेकिन अंतत: उन्होंने इस चुनौती को स्वीकार किया. अंजू इससे पहले 2013 में आई भंसाली की फिल्म ‘राम-लीला’ के लिए भी परिधान डिजाइन कर चुकी हैं.

इस फिल्म के लिए और खासतौर पर फिल्म में दीपिका के परिधानों के लिए उन्हें काफी वाहवाही भी मिली थी. डिजाइनर ने कहा कि फिल्मकार को उनकी योग्यता पर पूरा भरोसा था और भंसाली ने उन्हें ‘राम लीला’ में काम करते वक्त ही ‘बाजीराव मस्तानी’ के लिए परिधान डिजाइन करने का प्रस्ताव दे दिया था.

अंजू ने कहा, ‘मैं जब ‘राम लीला’ के लिए परिधान बना रही थी तभी भंसाली ने मुझे ‘बाजीराव मस्तानी’ के लिए परिधान डिजाइन करने का प्रस्ताव दिया था. उन्हें मुझ पर भरोसा था. हमारे बीच अच्छा तालमेल है.’ उन्होंने कहा, ‘यह जरुरी था कि वेशभूषा न केवल पात्रों की बारीकियों को प्रतिबिंबित करने वाली हो बल्कि इतिहास के उस भव्य दौर को भी दर्शाए.’

अंजू ने कहा, ‘‘बाजीराव मस्तानी’ के लिए परिधान बनाना कठिन था और इसमें काफी वक्त भी लगना था लेकिन मैंने इस फिल्म के लिए परिधान बनाने का निर्णय लिया. यह काफी बडा प्रोजेक्ट था जिसके लिए कडी मेहनत की आवश्यकता थी.’ अंजू ‘बाजीराव मस्तानी’ की कहानी पहली बार सुनकर भावुक हो गई थीं.

उन्होंने कहा, ‘जब पटकथा पढी जा रही थी तब हम सब वहां मौजूद थे… मैं कहानी सुनकर भावुक हो गई थी और मेरी आंखों में आंसू थे.’ फिल्म में दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपडा और रणवीर सिंह के किरदारों के लिए परिधान डिजाइन करना अंजू के लिए एक अत्यंत कठिन कार्य था. ‘बाजीराव मस्तानी’ 18 दिसंबर को बडे पर्दे पर रिलीज होगी.

Next Article

Exit mobile version