अपने एक्स बॉयफ्रेंड रणबीर के बचाव में उतरी दीपिका
नयी दिल्ली: लगातार तीन फ्लॉप फिल्मों के बाद अभिनेता रणबीर कपूर अपनी नई फिल्म ‘‘तमाशा’ से पहले कई तरह की आशंकाओं से घिरे हुए हैं और उन्हें लगता है कि वह आलोचनाओं के काबिल हैं क्योंकि उन्होंने हर फिल्म अपनी पसंद से चुनी थी.अपने करियर के ज्यादातर समय में इस पीढी का सबसे बडा स्टार […]
नयी दिल्ली: लगातार तीन फ्लॉप फिल्मों के बाद अभिनेता रणबीर कपूर अपनी नई फिल्म ‘‘तमाशा’ से पहले कई तरह की आशंकाओं से घिरे हुए हैं और उन्हें लगता है कि वह आलोचनाओं के काबिल हैं क्योंकि उन्होंने हर फिल्म अपनी पसंद से चुनी थी.अपने करियर के ज्यादातर समय में इस पीढी का सबसे बडा स्टार कहे जाने वाले 33 वर्षीय रणबीर को कॉमेडी ‘बेशरम’, ‘रॉय’ और अनुराग कश्यप की ‘बांबे वेलवेट’ के बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरने के बाद कटु आलोचनाओं का सामना करना पड़ा.
रणबीर ने यहां एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि आलोचक मेरे प्रति ज्यादा कठोर हैं. मुझे अपनी ज्यादातर फिल्मों के लिए बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. इसलिए मैं आलोचनाओं का भी हकदार हूं, क्योंकि वे मेरी पसंद थीं. मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि प्रशंसकों का खूब साथ मिला है. मैंने दिल खोल कर सभी प्रशंसाएं स्वीकार की हैं, इसलिए मैं आलोचनाएं भी वैसे ही लेता हूं.’ अभिनेता का कहना है, वह अभी अनिश्चित हैं कि उन्हें फिर से दर्शकों का विश्वास मिलेगा या नहीं, लेकिन वह खुद को साबित करने की इच्छा रखते हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘लोगों को मेरे बारे में संशय होना चाहिए। यह मुझसे कडी मेहनत कराता है. यह मुझे सिखाता है कि अपने काम को हल्के में नहीं लेना चाहिए. यह मुझे एहसास कराता है कि जो भी प्यार और प्रशंसा मुझे मिल रही थी, उसके कुछ मायने हैं. उसे वापस पाने के लिए, अब इसका मायने और बढ जाएगा, क्योंकि आप ऐसे दौर से गुजर रहे हैं.
मुझे नहीं पता कि यह मुझे वापस मिलेगा या नहीं, लेकिन मेरी इच्छा खुद को फिर से साबित करने और शुरुआत करने की है.’ हालांकि रणबीर की एक्स-गर्लफ्रेंड दीपिका पदुकोण को नहीं लगता कि ‘बर्फी’ स्टार को खुद को साबित करने की जरुरत है.दीपिका ने कहा, ‘‘सॉरी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है कि रणबीर को फिर से खुद को साबित करने की जरुरत है. हर अभिनेता या व्यक्ति अपने जीवन और करियर में उतार-चढाव से गुजरता है. मुझे विश्वास है कि उनकी मंशा कभी फ्लॉप फिल्में बनाने की नहीं रही.