दीवाली से दो दिन पहले सिनेमाघरों में आयी ऋतिक रोशन की फिल्म ‘कृष 3’ ने रिलीज होने के तीन दिन में ही 135.61 करोड. रुपये की कमाई कर ली है. ट्रेड पंडितों के अनुसार इस सप्ताह में यह फिल्म कई और रिकॉर्ड भंग कर सकती है. फिल्म के प्रति लोगों में लगातार आकर्षण बढ. रहा है.
चौथे दिन ही बनी 100 करोड़ी
कृष 3 ने मंगलवार को बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड. दिया. फिल्म ने मंगलवार को 30 करोड. से अधिक की कमाई की. बताया जाता है कि एक दिन में कमाई का यह अब तक का बॉक्स ऑफिस का श्रेष्ठ रिकॉर्ड है.
पहले दिन से ही जलवा शुरू
फिल्म ने पहले दिन 25.20 करोड. कमाये और दूसरे दिन 23.20 करोड. रुपये का कारोबार किया. तीसरे दिन यानी की रविवार को 24.30 करोड. रुपये की कमाई की. त्योहारी सीजन और स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी के चलते इस सप्ताह भी कृष 3 का जादू लगातार जारी रहने की संभावना है. गौरतलब है कि कृष 3 की लागत 100 से 150 करोड. रुपये के बीच है. इसमें स्पेशल इफेक्ट्स की ही लागत करीब 26 करोड. रुपये है.
ये स्पेशल इफेक्ट्स शाहरुख खान की रेड चिलीज वीएफएक्स ने तैयार किये हैं. ‘कोई मिल गया’ के इस तीसरे संस्करण में ऋतिक सुपर हीरो का मुख्य किरदार निभा रहे हैं, जबकि विवेक ओबरॉय और कंगना राणावत निगेटिव करेक्टर में हैं. प्रियंका चोपड़ा मेन फीमेल लीड में हैं.