कैटरीना लॉन्च करेंगी धूम 3 का टाइटल सॉन्ग

हाल ही में हुए धूम 3 ट्रेलर लॉन्च के दौरान सिर्फ आमिर खान, अभिषेक बच्चन और फिल्म के निर्देशक विक्टर ही पहुंचे थे. कैटरीना कैफ जोकि फिल्म की मुख्य अभिनेत्री हैं, लॉन्च पर उनकी गैरहाजिरी ने कई सवाल उठाये. आमिर से मीडिया ने कैटरीना की अनुपस्थिति पर बहुत से सवाल भी किये लेकिन हर बार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2013 8:45 AM

हाल ही में हुए धूम 3 ट्रेलर लॉन्च के दौरान सिर्फ आमिर खान, अभिषेक बच्चन और फिल्म के निर्देशक विक्टर ही पहुंचे थे. कैटरीना कैफ जोकि फिल्म की मुख्य अभिनेत्री हैं, लॉन्च पर उनकी गैरहाजिरी ने कई सवाल उठाये. आमिर से मीडिया ने कैटरीना की अनुपस्थिति पर बहुत से सवाल भी किये लेकिन हर बार आमिर ने यह बोल कर टाल दिया कि वे इस सवाल का जवाब नहीं दे सकते क्योंकि यह एक रहस्य है.

कैटरीना जल्द ही बडे. पैमाने पर धूम 3 के टाइटल गीत को सबके सामने लॉन्च करने वाली हैं. धूम 3 का भी टाइटल गीत वही है जो कि धूम के पहले और दूसरे भाग में था – धूम मचा ले. उसी गाने पर और भी काम हुआ है और माना जा रहा है कि ये पहले दो भागों के टाइटल गीतों से बेहतर है. जानकारों का मानना है कि फिल्म प्रमोशन में हमेशा बढ.चढ.कर हिस्सा लेने वाली कैटरीना फिल्म के प्रचार के लिए जमकर मेहनत करने वाली हैं.

कैटरीना द्वारा पिछली फिल्मों के प्रमोशन के दौरान भी मीडिया ने कुछ इसी तरह कई तरीके से सवाल उठाये थे पर कैटरीना ने अपने अंदाज में उनका जवाब दिया था. बहरहाल धूम 3 के फैन्स फिल्म के ट्रेलर देखकर फिल्म का सिनेमाघरों में लगने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version