‘प्रेम रतन धन पायो” में काफी ग्रे शेड्स हैं : सूरज बडजात्या
नयी दिल्ली : निर्देशक सूरज बड़जात्या की फिल्मों का दिल होते हैं परिवार और नैतिकता. लेकिन बड़जात्या का कहना है कि सलमान खान और सोनम कपूर स्टारर नई फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ में वह दुनिया के दूसरे पहलू ‘ग्रे शेड्स’ को खंगाल रहे हैं. फिल्म में स्वरा भास्कर, नील नितिन मुकेश और अनुपम खेर […]
नयी दिल्ली : निर्देशक सूरज बड़जात्या की फिल्मों का दिल होते हैं परिवार और नैतिकता. लेकिन बड़जात्या का कहना है कि सलमान खान और सोनम कपूर स्टारर नई फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ में वह दुनिया के दूसरे पहलू ‘ग्रे शेड्स’ को खंगाल रहे हैं. फिल्म में स्वरा भास्कर, नील नितिन मुकेश और अनुपम खेर भी मुख्य भूमिका में हैं.
निर्देशक ने कहा, ‘फिल्म में राजसी ठाठबाठ है. मेरी फिल्में हमेशा मूल्यों और परंपराओं के बारे में होती हैं लेकिन मैं इस कहानी को ज्यादा आधुनिक तरीके से कह रहा हूं.’ उन्होंने कहा, ‘एक भाई गुस्से में है, और एक बहन उथल-पुथल में. एक अन्य भाई है, जिसे लगता है अगर यही परिवार है तो सब इसके बगैर ही ठीक हैं. ये किरदार ज्यादा वास्तविक हैं. यह ज्यादा ग्रे है. समाज हमेशा विकसित हो रहा है, हमारे आसपास जो हो रहा है, उसे दिखाने का यह मेरा प्रयास है.’
फिल्म में नब्बे के दशक जैसी भावनाएं होने के दावों के बारे में पूछने पर बड़जात्या ने कहा कि वह उसी दशक के हैं, और ऐसे में उनकी फिल्मों में उनकी सोच तो झलकेगी ही. ‘मैंने प्यार किया’ में सलमान खान को लीड भूमिका देने वाले निर्देशक ने बाद में ‘हम आपके हैं कौन’ और ‘हम साथ साथ हैं’ में भी अभिनेता के साथ काम किया है. उनका कहना है कि इस कहानी को बनाने के पीछे उनकी सबसे बडी प्रेरणा सुपरस्टार सलमान को ‘प्रेम’ के अवतार में फिर से देखना था.
निर्देशक का कहना है, ‘मैं वैसा ही हूं और मैं उसी तरह की फिल्में बनाना चाहता हूं. ऐसा कुछ क्यों बनाउं जिसमें मुझे विश्वास नहीं है? स्वरा भास्कर, नील नितिन मुकेश और दीपक डोबरियाल के तौर पर मेरे परस बेहतरीन अभिनेता हैं. वे आज के जमाने के अभिनेता हैं और बहुत मनोरंजक हैं. यह नए और पुराने का मिलाजुला रुप है और मुझे ऐसा ही पसंद है.’
बडजात्या ने कहा, ‘हम दोनों ने साथ शुरुआत की. जब दो लोग साथ करियर की शुरुआत करते हैं, उतार-चढाव को साथ-साथ देखते हैं तो उनका संबंध गहरा होता है. आज भी हम सिर्फ क्रेडिट में ही निर्देशक-अभिनेता हैं. हम एक-दूसरे को जज नहीं करते. ‘प्रेम रतन….’ के लिए हमारा दृष्टिकोण समान था.’ सूरज बडजात्या को यकीन है कि आज रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ के संदेश को दर्शकों के बडे वर्ग तक पहुंचाने में सलमान की ख्याति खूब काम आएगी.
उनका कहना है, ‘सलमान के साथ और एक फिल्म बनाने का आकर्षण था क्योंकि बतौर निर्देशक वह मुझे जानते हैं. मैने और मेरे पिता ने इस कांसेप्ट पर ‘हम आपके हैं कौन?’ के दौरान माधुरी (दीक्षित) की तारीखों का इंतजार करते हुए काम किया था. 2011 में मैंने कहानी को विकसित करने का फैसला लिया.’
उन्होंने कहा, ‘मैं सलमान को और एक बार पारिवारिक फिल्म में देखना चाहता था. उनका दर्शकों के साथ इतना मजबूत संबंध है कि वह वास्तव में जीवन बदल सकते हैं. वह लोगों को दिखा सकते हैं कि बिना किसी शर्त के प्रेम करना ,जीवन जीने का सलीका है. यह इत्तेफाक है कि हमारी कहानी दशहरे से शुरु होती है और भाईदूज पर खत्म होती है, तथा हम फिल्म दीपावली पर रिलीज कर रहे हैं.’
लीड अभिनेत्री सोनम कपूर के बारे में बात करते हुए निर्देशक ने कहा कि आनंद एल. राय की फिल्म ‘रांझणा’ के कारण उन्होंने सोनम को फिल्म में लिया. बडजात्या ने कहा, ‘भूमिका के लिए हम कई अभिनेत्रियों के बारे में सोच रहे थे. लेकिन तब मैंने ‘रांझणा’ देखी, और उसने फिल्म में जिस तरह से भारतीयता और पाकीजगी को किरदार में उतारा था, वह मुझे पसंद आया. उसकी छवि दिमाग में रह गयी.’