Loading election data...

जानिये , शाहिद की मां क्यों नहीं चाहती कि बेटी हिरोईन बने

नयी दिल्ली : ‘शानदार’ फिल्म से अपना कॅरियर शुरु करने वाली अपनी बेटी सनाह पर अदाकारा सुप्रिया पाठक को गर्व है लेकिन वह नहीं चाहती थीं कि सनाह अभिनय को अपने पेशे के तौर पर चुनेपिछले तीन दशक से पर्दे पर दिख रहीं 54 वर्षीय अदाकारा ने कहा कि वह नहीं चाहती थी कि सनाह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2015 3:28 PM
नयी दिल्ली : ‘शानदार’ फिल्म से अपना कॅरियर शुरु करने वाली अपनी बेटी सनाह पर अदाकारा सुप्रिया पाठक को गर्व है लेकिन वह नहीं चाहती थीं कि सनाह अभिनय को अपने पेशे के तौर पर चुनेपिछले तीन दशक से पर्दे पर दिख रहीं 54 वर्षीय अदाकारा ने कहा कि वह नहीं चाहती थी कि सनाह उस तनाव और निराशा से गुजरे जो अभिनेत्री बनने के साथ आती है.
सुप्रिया ने कहा, ‘‘मैं नहीं चाहती थी कि सनाह अभिनेत्री बने. मैं बहुत चिंतित थी. मेरे खयाल से हमारे पेशे के बारे में सिर्फ एक ही चीज खराब है, वो ये कि निराशा से आप गुजरते हैं..कभी आपको काम नहीं मिलता, आप उतार-चढाव से गुजरते हैं, हर वक्त तनाव रहता है.
मुझे यकीन है कि यह अन्य पेशों में भी है, लेकिन मैं अपने पेशे के बारे में बेहतर जानती हूं.” ‘गोलियों की रासलीला राम-लीला’ की अदाकारा ने कहा, ‘‘जब उसने मुझे अभिनेत्री बनने की इच्छा के बारे में बताया था तब वह सिर्फ पांच साल की थी. मैं हैरान रह गई थी . उसने आखिरकार बडे अच्छे से समझाया और कहा कि ‘मॉम अगर मैं डॉक्टर बनती हूं तो मैं हमेशा एक ही चीज करुंगी. तो वो क्यों न करुं जो मुझे पसंद है. मुझे अहसास हुआ कि अगर वो यह करना चाहती है तो उसे यह करने देना चाहिए.”

Next Article

Exit mobile version