दोबारा साथ नजर आना चाहते हैं रणवीर दीपिका
संजय लीला भंसाली की आने वाली फिल्म राम लीला में साथ नजर आ रहे रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की हर जगह तारीफ हो रही है. भविष्य में फिर साथ काम करने की उम्मीद कर रहे हैं. संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी `राम-लीला` शेक्सपीयर के `रोमीयो एंड जूलिएट` पर आधारित है. दीपिका ने […]
संजय लीला भंसाली की आने वाली फिल्म राम लीला में साथ नजर आ रहे रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की हर जगह तारीफ हो रही है. भविष्य में फिर साथ काम करने की उम्मीद कर रहे हैं. संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी `राम-लीला` शेक्सपीयर के `रोमीयो एंड जूलिएट` पर आधारित है.
दीपिका ने कहा, "जब आप गहरी और जुनून से परिपूर्ण प्रेम कहानी मतलब `राम-लीला` जैसी फिल्म में काम कर रहे हों तो किरदारों के बीच इस तरह के तालमेल की जरूरत होती है."
उन्होंने कहा, "मुझे उम्मीद है कि जब लोग फिल्म में हमें साथ देखेंगे तो वे हर बार पर्दे पर हमें साथ देखना चाहेंगे. मुझे उम्मीद है कि हम जल्द ही साथ में किसी दूसरी फिल्म में भी काम करेंगे."रणवीर को भी दीपिका संग दोबारा काम करने की उम्मीद है. `राम-लीला` 15 नवंबर को प्रदर्शित होने जा रही है.