14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रियंका चोपड़ा ‘तमाशा” के लिए नहीं कर सकती और इंतजार

मुम्बई : बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्रियां दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा हमेशा चर्चा में रहती हैं और दोनों एक दूसरे का मनोबल बढाने का एक भी मौका नहीं गंवाती हैं. संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ में दीपिका के साथ नजर आने जा रहीं प्रियंका ने ट्विटपर पर इम्तियाज अली निर्देशित रोमांटिक ड्रामा ‘तमाशा’ […]

मुम्बई : बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्रियां दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा हमेशा चर्चा में रहती हैं और दोनों एक दूसरे का मनोबल बढाने का एक भी मौका नहीं गंवाती हैं. संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ में दीपिका के साथ नजर आने जा रहीं प्रियंका ने ट्विटपर पर इम्तियाज अली निर्देशित रोमांटिक ड्रामा ‘तमाशा’ देने की इच्छा प्रकट की.

‘तमाशा’ फिल्म में हिट जोडी रणबीर कपूर और दीपिका प्रमुख भूमिका में हैं और यह फिल्म 27 नवंबर को रिलीज होगी. प्रियंका ने ट्वीट किया, ‘दीपिका पादुकोण, (मैं) इंतजार नहीं कर सकती. आपको कुछ भेजा है. रविवार को मस्तानी देखूंगी….. ढेर सारा प्यार और मैं ‘तमाशा’ देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकती.’

‘क्वांटिको’ स्टार का पोस्ट दीपिका द्वारा उन्हें दीपावली उपहार भेजने के बाद किए गए ट्वीट के बाद आया है. ‘पीकू’ की अभिनेत्री ने लिखा, ‘प्रियंका, दिवाली की शुभकामनाएं मेरी प्यारी. भारत से आपके कुछ खास भेजा है. कल तक आपको मिल जाएगा.’ प्रियंका फिलहाल कनाडा के मांट्रियल में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें