बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की हालिया रिलीज फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ ने दूसरे दिन भी अपनी बंपर कमाई जारी रखी. फिल्म ने कुल मिलाकर अबतक लगभग 71.38 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सलमान के अलावा सोनम कपूर, नील नितिन मुकेश, स्वरा भास्कर और अनुपम खेर ने भी मुख्य भूमिका निभाई है.
फिल्म दीवाली के मौके पर रिलीज हुई थी इसलिये फिल्म को इसका फायदा मिल रहा है. साथ ही कोई और बड़ी फिल्म भी रिलीज नहीं हुई है जिसका फायदा भी इस फिल्म को मिल रहा है. फिल्म ने पहले दिन 40.35 करोड़ रुपये और दूसरे दिन 31.03 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. इस तरह फिल्म ने अबतक 71.38 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
यह फिल्म इस साल की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है. इससे पहले यह रिकॉर्ड सलमान की पिछली फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ के नाम थी. ‘बजरंगी भाईजान’ ने पहले दिन लगभग 27 करोड़ की कमाई की थी. वहीं फिल्म शाहरुख खान की फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ का भी रिकॉर्ड तोड़ सकती है. फिल्म ने पहले दिन 44.97 करोड़ की कमाई की थी. ‘PRDP’ ने पहले दिन 40.35 करोड़ की कमाई की है जो सिर्फ इसके हिंदी वर्जन की कमाई है. फिल्म तमिल और तेलगू में भी रिलीज हुई है जिसकी कमाई का इंतजार है.
इसके अलावा आमिर खान की फिल्म ‘पीके’ ने पहले दिन 38 करोड़ की कमाई की थी. समीक्षकों ने फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है. फिल्म को लंबा खींचा गया है लेकिन बावजूद इसके सलमान को जादू दर्शकों पर चल गया है. फिल्म की कमाई को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म तीन दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है.