profilePicture

क्‍यों कबीर खान ने कहा,”सलमान सुरक्षित हैं…”

नयी दिल्ली : ‘एक था टाइगर’ और ‘बजरंगी भाईजान’ में अभिनेता सलमान खान को निर्देशित कर चुके फिल्मकार कबीर खान का कहना है कि बतौर अभिनेता सलमान बहुत ही सुरक्षित हैं. उनका कहना है कि अभिनेता सफलता का स्वाद चख चुके हैं और उन्हें कभी भी पर्दे पर ज्यादा दिखने का लालच नहीं रहता.प्रभात खबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2015 1:43 PM
an image

नयी दिल्ली : ‘एक था टाइगर’ और ‘बजरंगी भाईजान’ में अभिनेता सलमान खान को निर्देशित कर चुके फिल्मकार कबीर खान का कहना है कि बतौर अभिनेता सलमान बहुत ही सुरक्षित हैं. उनका कहना है कि अभिनेता सफलता का स्वाद चख चुके हैं और उन्हें कभी भी पर्दे पर ज्यादा दिखने का लालच नहीं रहता.

कबीर ने कहा, ‘बतौर अभिनेता सलमान बहुत सुरक्षित हैं. वह काफी मददगार भी हैं जो ‘बजरंगी भाईजान’ में दिखता भी है. फिल्म के अन्य किरदारों को प्रमुखता दिए जाने पर भी वह कभी कोई सवाल नहीं करते और न ही उनकी तुलना में पर्दे पर अपने किरदार को प्रमुखता से दिखाने का लालच उनमें है. उन्हें किरदार पसंद आना चाहिए और बस….फिर वह चाहे कितना ही बडा हो.’

उत्तराखंड के कुमांउ क्षेत्र में अपने परिवार के साथ छुट्टियां बिता रहे फिल्मकार ने कहा कि वह कुछ कहानियों पर विचार कर रहे हैं और दिसंबर तक उन पर काम शुरु करेंगे. कबीर सलमान के साथ दो हिट फिल्में दे चुके हैं. सलमान हाल में रिलीज हुई फिल्‍म ‘प्रेम रतन धन पायो’ में नजर आये हैं. फिल्‍म का निर्देशन सूरज बड़जात्‍या ने किया है.

एक बार फिर सलमान को फिल्म में लेने के सवाल पर कबीर ने कहा, ‘मैं सलमान के साथ भविष्य में फिर निश्चित तौर पर काम करुंगा. लेकिन वह मेरी अगली फिल्म में होंगे या नहीं यह कहना अभी जल्दबाजी होगी. मैं फिल्म की कहानी पूरी करने के बाद ही उसकी कास्टिंग शुरु करुंगा.’

Next Article

Exit mobile version