‘फोर्स 2” में एक्शन से लोगों को चौंका देंगी सोनाक्षी

मुंबई : निर्देशक अभिनय देव का मानना है कि उनकी फिल्म ‘फोर्स 2′ की मुख्य अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा अपने एक्शन से हर किसी को अचंभित कर देंगी. अभिनय ने कहा, ‘‘इस फिल्म में आप अंतर देखेंगे। इसमें सोनाक्षी, जॉन अब्राहम के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं. उन्हें देखकर लोग चौंक जाएंगे. हमने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2015 12:34 PM

मुंबई : निर्देशक अभिनय देव का मानना है कि उनकी फिल्म ‘फोर्स 2′ की मुख्य अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा अपने एक्शन से हर किसी को अचंभित कर देंगी. अभिनय ने कहा, ‘‘इस फिल्म में आप अंतर देखेंगे। इसमें सोनाक्षी, जॉन अब्राहम के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं. उन्हें देखकर लोग चौंक जाएंगे. हमने उनके साथ एक्शन दृश्यों की शूटिंग शुरु कर दी है. लगभग 50 प्रतिशत एक्शन दृश्य पूरे हो गए हैं.” ‘डेल्ही बेली’ के निर्देशक ‘फोर्स 2′ में अब तक कुछ अनदेखे एक्शन दृश्यों को दिखाएंगे. उन्होंने कहा, ‘‘‘फोर्स 2′, में मैं ऐसा एक्शन देने का प्रयास कर रहा हूं जो लोगों ने अभी तक नहीं देखा है. उम्मीद है कि मैं कुछ नया दे सकता हूं.

शानदार शूटिंग हो रही है. जॉन को चोट लग गयी, ऐसे में हम लोगों ने कुछ समय के लिए शूटिंग रोक दी थी.” अभिनय ने कहा, ‘‘70 प्रतिशत शूटिंग हो गयी है, केवल 30 प्रतिशत बाकी है. हमने फिल्म प्रदर्र्शित करने की तारीख अभी तय नहीं की है.” एक्शन के अलावा, फिल्म में ‘मर्दानी’ फिल्म के अभिनेता ताहिर राज भसीन, विद्युत जाम्मवाल के स्थान पर नजर आएंगे। विद्युत ने ‘फोर्स’ में नकारात्मक भूमिका अदा की थी.

Next Article

Exit mobile version