ये है सलमान की 100 करोड़ी फिल्‍में

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की फिल्‍म ‘प्रेम रतन धन पायो’ 100 करोड़ के क्‍लब में शामिल हो गई है. फिल्‍म में सलमान और सोनम कपूर की जोड़ी दर्शकों को खासा पसंद आ रही है. फिल्‍म में सलमान के डबल रोल ने भी दर्शकों को खासा आकर्षित कर रही है. इस तरह यह सलमान की नौंवी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2015 12:36 PM

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की फिल्‍म ‘प्रेम रतन धन पायो’ 100 करोड़ के क्‍लब में शामिल हो गई है. फिल्‍म में सलमान और सोनम कपूर की जोड़ी दर्शकों को खासा पसंद आ रही है. फिल्‍म में सलमान के डबल रोल ने भी दर्शकों को खासा आकर्षित कर रही है. इस तरह यह सलमान की नौंवी फिल्‍म है जो 100 करोड़ के क्‍लब में शामिल हो गई है. इस फिल्‍म में सलमान एकबार फिर प्रेम के किरदार में नजर आये हैं. जानें कौन सी है वो फिल्‍में जो 100 करोड़ के क्‍लब में शामिल हुई है…

1. फिल्‍म ‘दबंग’

वर्ष 2010 में आई सलमान खान की फिल्म ‘दबंग’ ने बॉक्स ऑफिस पर 138 करोड़ की कमाई की थी. इस फिल्म में सलमान और सोनाक्षी सिन्‍हा ने मुख्‍य भूमिका में हैं. इसी फिल्‍म से सोनाक्षी ने अपना डेब्यू किया था. फिल्म के निर्देशक अभिनव सिंह कश्यप ने किया था. इस फिल्‍म में दर्शकों को सलमान की दबंग छवि बेहद पसंद आई थी.

2. फिल्‍म ‘बॉडीगार्ड’

ये है सलमान की 100 करोड़ी फिल्‍में 5

वर्ष 2011 में आई फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़े थे. फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर लगभग 160 करोड़ रुपये की कमाई की थी. फिल्‍म में करीना कपूर और हेजल कीच ने मुख्‍य भूमिका नि भाई थी.

3. फिल्‍म ‘रेडी’

वर्ष 2011 में ही रिलीज हुई सलमान की एक और फिल्म ‘रेडी’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई करते हुए लगभग 130 करोड़ रुपये की कमाई की थी. फिल्‍म में उनके आपोजिट असिन ने मुख्‍य भूमिका निभाई थी.

4. फिल्‍म ‘दबंग 2’

वर्ष 2012 में आई फिल्‍म ‘दबंग 2’ में एकबार फिर सलमान का जादू चला और फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर लगभग 175 करोड़ रुपये की कमाई की. इस फिल्‍म में एकबार फिर सलमान और सोनाक्षी की जोड़ी ने धमाल मचाया.

5. फिल्‍म ‘एक था टाइगर’

ये है सलमान की 100 करोड़ी फिल्‍में 6

वर्ष 2012 में स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर आई फिल्म ‘एक था टाइगर’ ने एकबार फिर बॉक्‍स ऑफिस पर कमाल कर दिया. फिल्‍म ने लगभग 199 करोड़ का बिजनेस किया था. फिल्‍म में सलमान और कैटरीना कैफ की जोड़ी नजर आई थी. इस फिल्‍म के बाद दोनों की जोड़ी ने दोबारा किसी फिल्‍म में साथ काम नहीं किया है.

6. फिल्‍म ‘जय हो’

वर्ष 2014 में आई फिल्म ‘जय हो’ ने सलमान की और फिल्‍मों के अपेक्षा कम कमाई की लेकिन फिर भी फिल्‍म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया. फिल्‍म ने लगभग 126 करोड़ की कमाई की. फिल्‍म में डेजी शाह ने मुख्‍य भूमिका निभाई है.

7. फिल्‍म ‘किक’

ये है सलमान की 100 करोड़ी फिल्‍में 7

सलमान की फिल्म ‘किक’ ने रिलीज के चार दिनों में ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई थी. फिल्‍म ने वर्ल्‍डवाइड 366.72 करोड़ रुपये की कमाई की थी. फिल्‍म में जैकलीन फर्नाडीज ने सलमान के आपोजिट काम किया था. फिल्‍म में नरगिस फाखरी ने एक आईटम नंबर किया था जो बहुत फेमस हुआ था.

8. फिल्‍म ‘बजरंगी भाईजान’

ये है सलमान की 100 करोड़ी फिल्‍में 8

इसी साल ईद के मौके पर रिलीज हुई फिल्‍म ‘बजरंगी भाईजान’ ने तीसरे ही दिन बॉक्‍स ऑफिस पर 100 करोड़ की कमाई कर ली थी. फिल्‍म में सलमान के अलावा करीना कपूर और नवाजुद्दीन सिद्दिकी ने मुख्‍य भूमिका निभाई थी.

9. फिल्‍म ‘प्रेम रतन धन पायो’

सलमान ने दीवाली के मौके पर अपने फैंस को ‘प्रेम रतन धन पायो’ का तोहफा दिया. यह फिल्‍म भी तीन दिनों में 100 करोड़ के क्‍लब में शामिल हो गई है. फिल्‍म में सोनम कपूर, स्‍वरा भास्‍कर, नील नितिन मुकेश और अनुपम खेर भी मुख्‍य भूमिका में हैं. वहीं फिल्‍म की कमाई को देखते हुए यह उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्‍म आगे भी अच्‍छी कमाई करेगी.

Next Article

Exit mobile version