नयी दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर ने कहा है कि वह और उनके निर्देशक इम्तियाज अली अपनी आगामी फिल्म ‘तमाशा’ के जरिए बीते दौर के मशहूर अभिनेता देव आनंद को श्रद्धांजलि देना चाहते थे. फिल्म में दीपिका पादुकोण भी मुख्य भूमिका में हैं.
रणबीर कपूर ने कहा कि इम्तियाज इसे फिल्म का हिस्सा बनाना चाहते थे और उन्होंने बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार की आवाज और अंदाज को सही ढंग से पेश करने के लिए बहुत मेहनत की. ‘तमाशा’ की अधिकतर शूटिंग कोर्सिका में हुई है और ‘बर्फी’ के स्टार अभिनेता ने कहा कि पूरी टीम को उस द्वीप पर शूटिंग में बहुत मजा आया.
रणबीर ने कहा, ‘देव आनंद का अनुकरण पटकथा का हिस्सा था. इम्तियाज ऐसा करना चाहते थे क्योंकि वेद और तारा एक जगह पर मिलते हैं और फैसला करते हैं कि वे एक दूसरे को अपने नाम, अपने मूल स्थान के बारे में नहीं बताएंगे. वे कोई और ही इंसान बन जाने का फैसला करते हैं. इसलिए वेद डॉन बन जाता है और तारा मोना डार्लिंग बन जाती है.’
रणबीर ने कहा, ‘वह देव आनंद बन जाता है और वह एक वेश्या बन जाती है. यह करना मजेदार था क्योंकि देव आनंद रोमांस के बादशाह हैं और हम उनका मजाक नहीं बनाना चाहते थे बल्कि उन्हें श्रद्धांजलि देना चाहते थे. यह मजेदार था. मैंने आवाज की नकल करने वाले कलाकार से काफी प्रशिक्षण लिया क्योंकि उन संवादों की नकल करना बहुत मुश्किल है.’
‘रॉकस्टार’ के अभिनेता ने यह भी कहा कि उनकी सह कलाकार और पूर्व प्रेमिका दीपिका मजाकिया भी हैं. बहुत से लोग शायद इस बारे में नहीं जानते. ‘तमाशा’ आगामी 27 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.