जानें क्‍यों बिग बी ने किया लोकल ट्रेन में सफर

मुंबई : मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने सौरभ निम्बकर की आर्थिक मदद करने के लिए लोकल ट्रेन में सफर किया. निम्बकर कैंसर पीडितों के लिए धन जुटाने के मकसद से लोकल ट्रेनों में गाना गाते हैं. 73 वर्षीय बिग बी विक्टोरिया टर्मिनस से भांडुप के लिए लोकल ट्रेन में सवार हुए और सफर के दौरान अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2015 3:47 PM

मुंबई : मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने सौरभ निम्बकर की आर्थिक मदद करने के लिए लोकल ट्रेन में सफर किया. निम्बकर कैंसर पीडितों के लिए धन जुटाने के मकसद से लोकल ट्रेनों में गाना गाते हैं. 73 वर्षीय बिग बी विक्टोरिया टर्मिनस से भांडुप के लिए लोकल ट्रेन में सवार हुए और सफर के दौरान अपने कुछ हिट गाने भी गाए.

बच्चन ने ट्वीट किया, ‘सौरभ के समर्थन में वीटी से भांडुप तक का लोकल सफर. सौरभ कैंसर पीडितों की मदद के लिए लोकल ट्रेनों में गाना गाते हैं उनके साथ गाना भी गाया.’ सौरभ लोकल ट्रेनों में गिटार बजाते हुए गीत गाते हैं और साथी यात्रियों से उन्हें इसके एवज में जो थोडा बहुत धन मिलता है उसे वह शहर के कैंसर पीडित मरीजों और उनके परिजनों में बांट देते हैं.

बिग बी ने लिखा, ‘ उसकी कहानी दिल को छूने वाली है मुझे ऐसा लगा कि उसका साथ देने के लिए मैं उसके साथ बैठना चाहता हूं जितनी दूर तक वह ले जाए, मैं वही करुं जो वह कहे.’ अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा, ‘ इस आइडिया का मतलब मीडिया में हलचल पैदा करना नहीं या आज की रात है जिंदगी कार्यक्रम का प्रमोशन करना भी नहीं है बल्कि आइडिया यह था कि उसे यह बताया जाए कि वह अकेला नहीं है.’

उन्होंने लिखा, ‘इस उम्मीद के साथ कि बाकी लोग भी इसी तरह महसूस करेंगे जैसे हमने किया जब हमें उसकी कहानी पता चली और शायद इससे अन्य जरुरतमंदों के लिए भी उम्मीद की एक छोटी सी रौशनी जगेगी.’

Next Article

Exit mobile version