”खलनायक” के रीमेक राइट्स के लिए सुभाष घई ने मांगी ये रकम

मुंबई : फिल्मकार संजय लीला भंसाली ने संजय दत अभिनीत फिल्म ‘‘खलनायक’ का रीमेक बनाने की इच्छा जाहिर की थी, लेकिन उन्होंने अभी इसके राइट्स नहीं खरीदे हैं. वर्ष 1993 में आयी फिल्म ‘‘खलनायक’ के निर्माता निर्देशक सुभाष घई थे. घई ने कहा, ‘‘जब वह :संजय लीला भंसाली: मेरे घर पर लंच के लिए आए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2015 1:04 PM

मुंबई : फिल्मकार संजय लीला भंसाली ने संजय दत अभिनीत फिल्म ‘‘खलनायक’ का रीमेक बनाने की इच्छा जाहिर की थी, लेकिन उन्होंने अभी इसके राइट्स नहीं खरीदे हैं. वर्ष 1993 में आयी फिल्म ‘‘खलनायक’ के निर्माता निर्देशक सुभाष घई थे. घई ने कहा, ‘‘जब वह :संजय लीला भंसाली: मेरे घर पर लंच के लिए आए थे तब हमारी बातचीत हुई थी और वह ‘खलनायक’ के राइट्स चाहते थे.’

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने करीब आठ से नौ करोड रुपये की बात की थी। मुझे लगता है कि वह फिलहाल अपनी वर्तमान फिल्म (बाजीराव मस्तानी’) के निर्माण में व्यस्त हैं.’ हालांकि, घई ने इस खबर से इनकार किया कि फिल्मकार करण जौहर भी ‘‘खलनायक’ का रीमेक बनाना चाहते थे. घई ने कहा, ‘‘नहीं, यह सच नहीं है, लेकिन अन्य प्रोड्यूसर, हां. मैं नामों का खुलासा नहीं कर सकता.’

Next Article

Exit mobile version