फिल्म ‘हैपी न्यू ईयर’ में कम्प्यूटर हैकर की भूमिका निभाएंगे विवान
मुम्बई : बॉलीवुड में हाल में कदम रखने वाले विवान शाह फराह खान की चर्चित फिल्म ‘हैपी न्यू ईयर’ में केवल सूत्रधार नहीं होंगे बल्कि वह एक कम्प्यूटर हैकर की भूमिका भी निभाएंगे.जानेमाने अभिनेता नसीरुद्दीन शाह और रत्ना पाठक शाह के पुत्र विवान इससे पहले विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘सात खून माफ’ :2011: में नजर […]
मुम्बई : बॉलीवुड में हाल में कदम रखने वाले विवान शाह फराह खान की चर्चित फिल्म ‘हैपी न्यू ईयर’ में केवल सूत्रधार नहीं होंगे बल्कि वह एक कम्प्यूटर हैकर की भूमिका भी निभाएंगे.जानेमाने अभिनेता नसीरुद्दीन शाह और रत्ना पाठक शाह के पुत्र विवान इससे पहले विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘सात खून माफ’ :2011: में नजर आए थे.
विवान ने कहा, ‘‘वह कहानी के सूत्रधार है. वह एक कम्प्यूटर हैकर है, वह एक तकनीकी विशेषज्ञ है. वह कहानी के पहले हिस्स में एक सूत्रधार है.’’उन्होंने कहा, ‘‘मैंने ‘सात खून माफ’ में एक सूत्रधार की भूमिका निभायी थी. विशाल सर ने मुङो वायस ओवर में परिपक्वता लाने में मदद की थी. मैंने अपनी दो पहली फिल्मों में वायस ओवर किया है..वह मजेदार था.’’विवान ने कहा कि शाहरुख खान और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के साथ काम करना सम्मान की बात है.