25 करोड़ की शोले 3डी
सदाबहार फिल्म शोले का 3डी वर्जन रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म 3 जनवरी 2014 को रिलीज होगी. सलीम जावेद की कलम से लिखी ग शोले की कहानी आज भी यादगार है. अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, संजीव कुमार, हेमा मालिनी और अमजद खान के अभिनय से सजी इस फिल्म के 3डी वर्जन को बनाने में करीब […]
सदाबहार फिल्म शोले का 3डी वर्जन रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म 3 जनवरी 2014 को रिलीज होगी. सलीम जावेद की कलम से लिखी ग शोले की कहानी आज भी यादगार है. अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, संजीव कुमार, हेमा मालिनी और अमजद खान के अभिनय से सजी इस फिल्म के 3डी वर्जन को बनाने में करीब 25 करोड़ का खर्च आया है.
शोले का 3डी संस्करण पेश करने वाली कंपनी पेन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष जयंतीलाल गाडा ने कहा किशोले से मुझे बेहद लगाव है. उन्होंने फिर कहा कि 1975 में जब यह फिल्म रिलीज हुई, तो उसके संवादों को टिकट बेचने के लिए इस्तेमाल किया जाता था और पांच साल तक यह फिल्म हाउसफुल चली. मैंने 1995 से लेकर अब तक शोले से जुड़े कई अधिकार खरीद लिए हैं.