जॉन ने कहा मैं बहतरीन फिल्में बनना चाहता हूं
जमशेदपुर: अभिनेता और निर्माता जॉन अब्राहम का कहना है कि वह 100 करोड़ क्लब के बजाए बेहतरीन फिल्में बनाना चाहते हैं.अब्राहम ने ‘विकी डोनर’ और ‘मद्रास कैफै’ जैसी फिल्म बनायी है. ‘मद्रास कैफै’ में उन्होंने अभिनय भी किया है. दोनों ही फिल्मों को प्रशंसकों की काफी तारीफ मिली.अब्राहम ने कहा, ‘‘मेरे लिए फिल्म की गुणवत्ता […]
जमशेदपुर: अभिनेता और निर्माता जॉन अब्राहम का कहना है कि वह 100 करोड़ क्लब के बजाए बेहतरीन फिल्में बनाना चाहते हैं.
अब्राहम ने ‘विकी डोनर’ और ‘मद्रास कैफै’ जैसी फिल्म बनायी है. ‘मद्रास कैफै’ में उन्होंने अभिनय भी किया है. दोनों ही फिल्मों को प्रशंसकों की काफी तारीफ मिली.अब्राहम ने कहा, ‘‘मेरे लिए फिल्म की गुणवत्ता मायने रखती है न कि 100 करोड़ क्लब.’’अपने होम प्रोडक्शन की फिल्म ‘बनाना’ की शूटिंग के लिए अभिनेता पिछले दो दिनों से शहर में थे. फिल्म की कहानी के बारे में बहुत ज्यादा न बताते हुए उन्होंने कहा कि नवोदित साजिद अली इसका निर्देशन कर रहे हैं और यह सभी आयु वर्ग के प्रशंसकों को पसंद आएगी. अब्राहम भी इसमें दिखेंगे. इस फिल्म के अगले साल दिसंबर में सिनेमाघर में दस्तक देने की उम्मीद है.