9.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”गेरुआ” में शाहरुख-काजोल की कैमेस्‍ट्री हिट

नयी दिल्‍ली : फिल्‍मकार रोहित शेट्टी की आगामी फिल्‍म ‘दिलवाले’ का मोस्‍ट अवेटिड गाना ‘गेरुआ’ रिलीज कर दिया गया है. य‍ह गाना रिलीज होते ही हिट हो गया और इस गाने को यूट्यूब पर दो दिनों में लगभग 40 लाख बार देखा जा चुका है. इस गाने में शाहरुख खान और काजोल की शानदार कैमेस्‍ट्री […]

नयी दिल्‍ली : फिल्‍मकार रोहित शेट्टी की आगामी फिल्‍म ‘दिलवाले’ का मोस्‍ट अवेटिड गाना ‘गेरुआ’ रिलीज कर दिया गया है. य‍ह गाना रिलीज होते ही हिट हो गया और इस गाने को यूट्यूब पर दो दिनों में लगभग 40 लाख बार देखा जा चुका है. इस गाने में शाहरुख खान और काजोल की शानदार कैमेस्‍ट्री नजर आ रही है.

इस गाने को अपने सुरों से सजाया है अरजित सिंह और अंतरा मित्रा ने वहीं गीत के बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं. इस गाने को देखकर दर्शकों को फिल्‍म ‘कभी खुशी कभी गम’ का गाना ‘सूरज हुआ मध्‍यम…’ की याद आ सकती है. कुछ ऐसा ही रोमांस उस गाने में शाहरुख और काजोल के बीच फिल्‍माया गया था.

इस गाने को खूबसूरत लोकेशंस पर फिल्‍माया गया है. इस गाने की एक और खास बात यह है कि इस गाने की शूटिंग आईसलैंड में की गई है. इस गाने को फराह खान ने कोरियोग्राफ किया है. इस गाने में सीन के साथ-साथ दोनों कलाकारों के ड्रेसिस में भी शानदार एक्‍सपेरीमेंट किया गया है.

आपको बता दें कि इस फिल्‍म में वरुण धवन, कृति शैनन, बोमन ईरानी और जॉनी लीवर जैसे कई कलाकार भी इस फिल्‍म में नजर आनेवाले है. फिल्‍म इसी साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज हो रही है. इस फिल्‍म में शाहरुख और काजोल की सुपरहिट जोड़ी लगभग 5 साल बाद एकसाथ दिखाई देनेवाली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें