बॉलीवुड में सुंदरता की धारणा बदल रही है: सोहा अली खान

नयी दिल्ली : बॉलीवुड में सुंदरता की धारणा बदलने के साथ सोहा अली खान उस फिल्म जगत का हिस्सा होने को लेकर खुश हैं जहां अभिनेत्रियां अपने लुक को लेकर प्रयोग कर रही हैं. प्रसिद्ध अभिनेत्री शर्मिला टैगोर की बेटी 37 साल की अभिनेत्री ने कहा कि खूबसूरती अब भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है.... […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2015 11:05 AM

नयी दिल्ली : बॉलीवुड में सुंदरता की धारणा बदलने के साथ सोहा अली खान उस फिल्म जगत का हिस्सा होने को लेकर खुश हैं जहां अभिनेत्रियां अपने लुक को लेकर प्रयोग कर रही हैं. प्रसिद्ध अभिनेत्री शर्मिला टैगोर की बेटी 37 साल की अभिनेत्री ने कहा कि खूबसूरती अब भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है.

उन्होंने कहा, ‘बॉलीवुड में खूबसूरती बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि आप एक खास किरदार में किसी को ले रहे हैं. रोमांटिक फिल्मों में नायक को नायिका की तरफ आकर्षित होना होगा.’ अभिनेत्री ने कहा कि वह किरदारों के लिए अपने लुक के साथ प्रयोग करने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं.

सोहा ने ‘वीमेन इन दि वर्ल्ड’ सम्मेलन में कहा, ‘इसलिए उसे :अभिनेत्री: खूबसूरत होना होगा. लेकिन फिल्म जगत में खूबसूरती की धारणा बदल रही है. जिन चीजों को पहले खूबसूरती नहीं समझा जाता था, वे अब मुख्यधारा का हिस्सा बन गयी हैं. वे खूबसूरत होने की विभिन्न परिभाषाओं को अपना रहे हैं.’ उन्होंने कहा कि अगर मेरी फिल्मों को देखा जाए तो मैंने अधिकतर नॉन ग्लैमरस किरदार निभाए हैं.