मुंबई : सोनू निगम भले ही हिन्दी फिल्मों के सबसे लोकप्रिय गायकों में से एक हों लेकिन उनका मानना है कि उनके समकालीन शान की आवाज उनसे बेहतर है. सोनू ने आगामी फिल्म ‘बा बा ब्लैक शीप’ के लिए शान के बैंड ‘सुपर्बिया’ द्वारा संगीतबद्ध एक गाना गाया है.
शान ने ट्विटर पर लिखा, ‘उत्साहित हूं और गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं कि सोनू निगम ने सुपर्बिया द्वारा संगीतबद्ध हमारा पहला गाना गाया.’ जवाब में सोनू ने ट्वीट किया, ‘शान के लिए गाना सम्मान की बात है… जिनकी आवाज मुझसे बेहतर है.’
https://twitter.com/sonunigam/status/667438513260990467
वहीं सोनू निगम के ट्वीट का जवाब देते हुए शान ने ट्विटर पर लिखा,’ ये कुछ ज्यादा ही हो गया. यह मेरे लिए बहुत बड़ी तारीफ है…यह मेरे भाई का मेरे लिए प्यार है…’