कोलकाता फिल्मोत्सव की हुई शुरुआत

कोलकाता:महानायक अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, शाहरुख खान, मिथुन चक्रवर्ती और कमल हासन ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ मिलकर यहां रविवार को 19वें कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव (केआईएफएएफ) का उद्घाटन किया. बच्चन ने कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव का उद्घाटन करने के बाद कहा, ‘यह जानना रोमांचक है कि बंगाल में नये विचार और नयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2013 12:39 PM

कोलकाता:महानायक अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, शाहरुख खान, मिथुन चक्रवर्ती और कमल हासन ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ मिलकर यहां रविवार को 19वें कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव (केआईएफएएफ) का उद्घाटन किया.

बच्चन ने कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव का उद्घाटन करने के बाद कहा, ‘यह जानना रोमांचक है कि बंगाल में नये विचार और नयी दृष्टि वाले कई युवा फिल्मकार प्रेरणा के लिए एक बार फिर साहित्य की ओर मुड़ रहे हैं. सांस के लिए ताजा हवा और एक बार फिर अनोखी कहानियां. उम्मीद है और वह भारत में सिनेमा को अभिभूत कर देगा.’

नेताजी इनडोर स्टेडियम में आयोजित इस फिल्मोत्सव में प्रसन्नजित चटर्जी सहित बांग्ला सिनेमा के कई जानी-मानी हस्तियां भी पहुंचीं. इस अवसर पर प्रसिद्ध कोरियोग्राफर सुकल्याण भट्टाचार्य ने भारतीय सिनेमा के सौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में 10 मिनट का कार्यक्रम `डाउन मेमोरी लेन` प्रस्तुत किया.इसके बाद 100 नृत्यांगनाओं और बच्चों ने हिंदी व बांग्ला फिल्मों के चर्चित गीतों पर नृत्य किया. फिल्म प्रदर्शन सत्र का शुभारंभ दादा साहेब फाल्के द्वारा निर्मित 1913 में बनी फिल्म `राजा हरिश्चंद्र` से की गई.

Next Article

Exit mobile version