12 घंटे एक कार में बंद रहे करीना कपूर-इमरान खान
मामला काफी दिलचस्प है. इमरान खान और शादीशुदा करीना कपूर के साथ एक कार में 12 घंटे तक बंद रहे. यह किस्सा करीना कपूर और इमरान खान की नई फिल्म गोरी तेरे प्यार में की शूटिंग के दौरान का है. इस फिल्म से जुड़े कई अन्य कलाकार इमरान खान के साथ और करीना कपूर एक […]
मामला काफी दिलचस्प है. इमरान खान और शादीशुदा करीना कपूर के साथ एक कार में 12 घंटे तक बंद रहे. यह किस्सा करीना कपूर और इमरान खान की नई फिल्म गोरी तेरे प्यार में की शूटिंग के दौरान का है. इस फिल्म से जुड़े कई अन्य कलाकार इमरान खान के साथ और करीना कपूर एक कार में 12 घंटे तक कैद रहे. मामला फिल्म के एक गाने नैना की शूटिंग से पहले का है.
मुंबई से शूटिंग की जगह जाते समय रास्ते में बारिश और भूस्लखन की वजह से ये स्टार मुसीबत में फंस गए थे. भारी भूस्लखन की वजह से रास्ता पूरी तरह से रुक गया था. न तो आगे जाया जा सकता था न ही पीछे जाने का रास्ता मिल रहा था. हार मान कर फिल्म से जुड़े सभी कलाकारों ने तय किया जिस कार में वह सफर कर रहे हैं उसी में रुकना सुरक्षित होगा. इसके बाद तकरीबन 12 घंटे तक कार में सभी कलाकारों को एक साथ वक्त गुजारना पड़ा. बाद में रास्ता खुला तो क्रू मेंबर शूटिंग की जगह पहुंचे और गाने का काम निपटाया गया.