खुश हूं कि मेरी बेटी पहली फिल्म शाहरुख के साथ कर रही है : सचिन

मुंबई : अभिनेता सचिन पिलगांवकर का मानना है कि फिल्म ‘फैन’ से बॉलीवुड में शुरुआत कर रही उनकी बेटी श्रिया को सुपरस्टार शाहरुख के साथ काम सीखने का एक बढिया अनुभव हासिल होगा. मनीष शर्मा निर्देशित ‘फैन’ में शाहरुख खान सुपरस्टार आर्यन खन्ना और उसके बहुत बडे प्रशंसक गौरव की दोहरी भूमिका निभा रहे हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2015 12:25 PM

मुंबई : अभिनेता सचिन पिलगांवकर का मानना है कि फिल्म ‘फैन’ से बॉलीवुड में शुरुआत कर रही उनकी बेटी श्रिया को सुपरस्टार शाहरुख के साथ काम सीखने का एक बढिया अनुभव हासिल होगा. मनीष शर्मा निर्देशित ‘फैन’ में शाहरुख खान सुपरस्टार आर्यन खन्ना और उसके बहुत बडे प्रशंसक गौरव की दोहरी भूमिका निभा रहे हैं.

उन्होंने कहा, ‘मुझे उनके लिए बहुत खुशी है. यह कोई बहुत बडी भूमिका नहीं है. यह एक मेहमान भूमिका है और वह फिल्म में सुपरस्टार का किरदार निभा रहे शाहरुख के प्रशंसक के साथ दिखेंगी. प्रशंसक का किरदार भी शाहरुख ने ही निभाया है. उन्होंने मुझसे इस फिल्म के बारे में पूछा और मैंने उन्हें अपना पूरा सहयोग दिया.’

सचिन ने बताया, ‘मैं उन्हें अपने साथ काम करने वाले लोगों से कुछ सीखने को कहा और कुछ सीखने के लिए शाहरुख से बेहतर क्या हो सकता है.’ इससे पहले 2013 में आई मराठी फिल्म ‘एकुल्ती एक’ से 58 वर्षीय अभिनेता अपनी बेटी को लॉन्च कर चुके हैं जिसका निर्देशन उन्होंने ही किया था.

सचिन ने बताया कि उन्होंने श्रिया को अभिनय के लिए कोई खास टिप्स नहीं दिया बल्कि इस अवसर को अपने लिए एक बेहतर मौका बनाने को कहा. यशराज फिल्म्स द्वारा निर्मित ‘फैन’ अगले साल अप्रैल में रिलीज होगी.

Next Article

Exit mobile version