”तमाशा” को बोर्ड से मंजूरी को लेकर ज्यादा दिक्कत नहीं हुई : इम्तियाज अली
नयी दिल्ली : ऐसे समय में जब सेंसर बोर्ड को फिल्म निर्माताओं की प्रतिक्रियाओं का सामना करना पड रहा है निर्देशक इम्तियाज अली ने कहा है कि उन्हें अपनी आने वाली फिल्म ‘तमाशा’ के लिए मंजूरी पाने में बोर्ड से ज्यादा दिक्कत का सामना नहीं करना पडा. फिल्म में दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर मुख्य […]
नयी दिल्ली : ऐसे समय में जब सेंसर बोर्ड को फिल्म निर्माताओं की प्रतिक्रियाओं का सामना करना पड रहा है निर्देशक इम्तियाज अली ने कहा है कि उन्हें अपनी आने वाली फिल्म ‘तमाशा’ के लिए मंजूरी पाने में बोर्ड से ज्यादा दिक्कत का सामना नहीं करना पडा. फिल्म में दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर मुख्य भूमिका में हैं.
फिल्म में रणबीर दीपिका के बीच के फिल्माये गये किस सीन की अवधि को बोर्ड ने कम कर दिया है हालांकि इम्तियाज का कहना है कि दृश्य का कटना फिल्म के लिए एक बडा झटका नहीं था. इस फिल्म से दीपिका-रणबीर की जोड़ी एकबार फिर धमाकेदार वापसी करने को तैयार है.
इम्तियाज ने कहा, ‘मुझे सेंसर बोर्ड से बडी समस्या का सामना नहीं करना पडा. उन्होंने मेरी फिल्म को मंजूरी दी और कुछ सलाह दीं…वे बहुत ही तर्कसंगत थे. यह कोई गंभीर झटका नहीं था.’ उन्होंने कहा, ‘कुछ शब्द थे, जिनकी जगह पर सेंसर बोर्ड बीप लगाना चाहता था. महिलाओं के खिलाफ कुछ शब्दों को लेकर बोर्ड संवदेनशील था और वास्तव में मुझे इस पर ज्यादा एतराज भी नहीं था. इसमें कुछ ऐसे शब्द भी थे जिन्हें वे चाहते थे कि मैं म्यूट कर दूं.’
इस फिल्म को यूए प्रमाणपत्र दिया गया है और इस शुक्रवार को सिनेमा घरों में फिल्म प्रदर्शित हो रही है.