‘बाजीराव मस्तानी” के लिए कास्टिंग करना मुश्किल काम था: प्रकाश कपाडिया
मुंबई : ‘बाजीराव मस्तानी’ के पटकथा लेखक प्रकाश कपाडिया का कहना है कि इस प्रसिद्ध रचना के लिए कास्टिंग करना बेहद कठिन काम था क्यांकि इसमें बार बार कई बदलाव किए गए. संजय लीला भंसाली की ‘बाजीराव मस्तानी’ अब रिलीज होने को पूरी तरह तैयार है. इतिहास पर आधारित इस रोमांटिक ड्रामा में रणवीर सिंह […]
मुंबई : ‘बाजीराव मस्तानी’ के पटकथा लेखक प्रकाश कपाडिया का कहना है कि इस प्रसिद्ध रचना के लिए कास्टिंग करना बेहद कठिन काम था क्यांकि इसमें बार बार कई बदलाव किए गए. संजय लीला भंसाली की ‘बाजीराव मस्तानी’ अब रिलीज होने को पूरी तरह तैयार है. इतिहास पर आधारित इस रोमांटिक ड्रामा में रणवीर सिंह ‘बाजीराव’, दीपिका पादुकोण ‘मस्तानी’ और प्रियंका चोपडा ‘काशी बाई’ की भूमिका में हैं.
यह फिल्म 18 दिसंबर को बडे पर्दे पर रिलीज होगी. ‘राम लीला’ के निर्देशक पहले इस ऐतिहासिक कथा में ‘हम दिल दे चुके सनम’ के कलाकार सलमान खान और ऐश्वर्या राय को लेना चाहते थे. पर सलमान और ऐश्वर्या के अलग होने के बाद यह संभव नहीं हो पाया। इसके बाद फिल्म में शाहरुख खान, अजय देवगन जैसे तमाम अभिनेताओं को लेने की खबरें भी आई थी.
कपाडिया ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘फिल्म के लिए कास्टिंग करना यकीनन ही कठिन काम था…यह भव्य भी थी. फिल्म के लिए कठोर परिश्रम, समर्पण और समय की आवश्यकता थी. संजय ने खुद कास्टिंग का काम किया…उन्होंने कई अभिनेताओं से बात की…पर बात नहीं बन पाई. अंत में जिनकी किस्मत में था उन्हें कास्ट किया गया.’ भंसाली और कपाडिया दोनों इस कहानी पर 12 साल से काम कर रहे हैं.
कपाडिया ने कहा, ‘‘ हम ‘देवदास’ के बाद ही इसे बनाना चाहते थे पर कुछ कारणों के चलते यह संभव नहीं हो पाया.’ फिल्म 1976 में आई किताब ‘राउ’ पर आधरित है. कपाडिया ने कहा, ‘हमने पुस्तक के अधिकार प्राप्त कर लिए हैं और हमने इतिहासकार निनाद बेदेकर के साथ निकटता से काम किया है. यह हमारे लिए मुश्किल काम था क्योंकि हमे इतिहास को फिर से दोहराना था. हमे सावधानी से काम करना पडा. यह एक बडी जिम्मेदारी है.’
उन्होंने कहा, ‘हमारे पास मदद के लिए निनाद बेदेकर जैसे इतिहासकार थे. इसके अलावा इस किताब में कई चरित्र थे. यह कठिन था. पर कहानी शानदार थी…तो आप इस पर की जाने वाले कठिन परिश्रम के बारे में नहीं सोचते.’ कई सालों से पटकथा पर काम चल रहा था. इसके बावजूद भी निर्माताओं ने इसे आज के दर्शकों की पसंद के अनुरुप बनाया है.
कपाडिया ने कहा, ‘यकीनन..हमने पटकथा में कई बदलाव किए हैं. पहले फिल्में तीन घंटे की होती थी पर आज के दर्शकों की मांग के अनुरुप हमने फिल्म की गति में वृद्धि की है.’ फिल्म के ट्रेलर को मिल रही प्रतिक्रिया देखकर कपाडिया बेहद खुश हैं. उन्होंने कहा, ‘ हम खुश हैं…तनाव मुक्त हैं कि लोगों को ट्रेलर पसंद आ रहा है. उम्मीद है कि उन्हें फिल्म भी पसंद आएगी. यह खुशी और गम दोनों का समय है.’
‘बाजीराव मस्तानी’ रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित ‘दिलवाले’ के साथ 18 दिसंबर को रिलीज हो रही है. फिल्म में शाहरुख खान, काजोल, वरुण धवन और कृति सेनन जैसे सितारे हैं. कपाडिया ने कहा, ‘ दोनों फिल्मों पर ही असर पडेगा. लोग दोनों ही फिल्में देखने जाएंगे पर फिल्मों की कमाई पर यकीनन ही इसका असर पडेगा.’