जानें , “तमाशा” के प्रमोशन के लिए ‘बिग बॉस” क्यों नहीं गये रणबीर ?
नयी दिल्ली: सलमान खान के रियलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस’ में अपनी आगामी फिल्म ‘तमाशा’ के प्रचार के लिए शामिल ना होने वाले अभिनेता रणबीर कपूर ने अब कहा कि वह ‘व्यक्तिगत कारणों’ से कार्यक्रम से मौजूद नहीं थे.गौरतलब है कि सलमान की पूर्व प्रेमिका कैटरीना कैफ रणबीर की कथित प्रेमिका हैं.जहां सलमान और कैटरीना […]
नयी दिल्ली: सलमान खान के रियलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस’ में अपनी आगामी फिल्म ‘तमाशा’ के प्रचार के लिए शामिल ना होने वाले अभिनेता रणबीर कपूर ने अब कहा कि वह ‘व्यक्तिगत कारणों’ से कार्यक्रम से मौजूद नहीं थे.गौरतलब है कि सलमान की पूर्व प्रेमिका कैटरीना कैफ रणबीर की कथित प्रेमिका हैं.जहां सलमान और कैटरीना के बीच अब भी दोस्ती है, सलमान और रणबीर के बीच साफ तौर पर दूरियां हैं.
इस सप्ताहांत में रियलिटी शो में ‘तमाशा’ के प्रचार के लिए केवल अभिनेत्री दीपिका पादुकोण पहुंची थीं और उन्होंने सलमान के साथ खूब मस्ती की.रणबीर से इस बाबत सवाल करने पर उन्होंने कहा, ‘‘दीपिका और (फिल्म की) मार्केटिंग टीम को लगा कि ‘बिग बॉस’ फिल्म के प्रचार के लिए एक बडा मंच है. लेकिन मैं अपने व्यक्तिगत कारणों से नहीं गया.” रणबीर, दीपिका और फिल्म के निर्देशक इम्तियाज अली ‘तमाशा’ के प्रचार के लिए राष्ट्रीय राजधानी में थे.