नयी दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ‘रामनाथ गोयनका पुरस्कार वितरण कार्यक्रम’ के दौरान असहिष्णुता पर दिये गये अपने बयान को लेकर घिर गये हैं. उनके बयान को लेकर सोशल मीडिया दो खेमे में बंट गया है. एक ओर जहां अभिनेता अनुपम खेर ने उनका विरोध किया है वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनका समर्थन किया है. सोशल मीडिया पर उनका समर्थन करनेवाले और उनकी आलोचना करनेवालों के बीच दंगल मचा हुआ है.
आमिर ने बढ़ती असहिष्णुता को लेकर कहा कि कई घटनाओं ने उन्हें ‘चिंतित’ किया है और उनकी पत्नी किरण राव ने यहां तक सुझाव दे दिया कि उन्हें संभवत: देश छोड देना चाहिए. खान ने वस्तुत: उन लोगों का समर्थन किया जो अपने पुरस्कार लौटा रहे हैं और कहा कि रचनात्मक लोगों के लिए उनका पुरस्कार लौटाना अपना असंतोष या निराशा व्यक्त करने के तरीकों में से एक है.
आमिर के बयान के बाद ही सोशल मीडिया पर #AamirKhan ट्रेंड करने लगा. अनुपम खेर ने ट्वीट कर आमिर से कई सवाल पूछे. उन्होंने लिखा,’ वे बताये कि उनकी पत्नी भारत को छोड़कर किस देश में जाना चाहती हैं.’
Dear @aamir_khan. Did you ask Kiran which country would she like to move out to? Did you tell her that this country has made you AAMIR KHAN.
— Anupam Kher (@AnupamPkher) November 23, 2015
इसके बाद फिल्म निर्माता रामगोपाल वर्मा ने उनपर निशाना साधते हुए कहा कि एक हिंदू बहुल देश में तीन मुस्लिम स्टार शाहरूख आमीर और सलमान सुपरस्टार हैं. मैं नहीं समझ पा रहा हूं कि देश में असहिष्णुता है.
If Aamir,Sharuk and Salman the three biggest stars of the Hindu country "India" are Muslims, I don’t understand where intolerance is ?
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) November 24, 2015
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आमिर का समर्थन करते हुए ट्वीट किया और लिखा,’ आमिर खान के एक-एक शब्द सही है. मैं उनके इस मुद्दे पर बोलने के लिए उनकी प्रशंसा करता हूं.’
Every word that @aamir_khan said is so true. I admire him for speaking up
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 23, 2015
लोकसभा सांसद और अभिनेता परेश रावल ने भी ट्वीट कर लिखा है,’ आमिर एक फाइटर उन्हें जाना नहीं चाहिए बल्कि देश की स्थिति बदलनी चाहिए! जीना यहां मरना यहां !’
Aamir is a fighter so he should not leave but change the situation in the country ! jeena yahan marna yahan !
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) November 23, 2015
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता आशुतोष ने आमिर का समर्थन किया. उनका ट्वीट
Aamir Khan is perfectly justified in his views and those who are trashing him are not respecting the sensibilities of this country.
— ashutosh (@ashutosh83B) November 24, 2015
शशि थरुर ने भी आमिर खान को सपोर्ट किया.
Forthright but sensibly expressed comments by @aamir_khan on intolerance&responsibility of creative artists at Goenka Awards w/ @anantgoenka
Posted by Shashi Tharoor on Monday, 23 November 2015
फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने लिखा,’ जब आमिर को भी यह लगता है कि हम असहिष्णु राष्ट्र हैं, हम सबको सामने आकर यह साबित कर देना चाहिए कि हम वाकई कितने असहिष्णु हैं.
Now that @aamir_khan also feels we are an #IntolerantNation. Let us now go all out and prove once for all that we are really intolerant.
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) November 23, 2015