जोधपुर :सलमान खान को राहत देते हुए राजस्थान हाइकोर्ट ने मंगलवार को निचली अदालत के उस फैसले पर रोक लगा दी, जिसमें अभिनेता को शिकार करने पर पांच साल की सजा सुनायी गयी थी. इससे सलमान के ब्रिटिश वीजा के लिए आवेदन करने का रास्ता साफ हो गया है.
ब्रिटेन के आव्रजन नियमों के अनुसार कोई व्यक्ति जिसे चार वर्ष से अधिक की सजा मिली हो, वीजा के लिए आवेदन नहीं कर सकता. सलमान को चूंकि पांच साल की सजा सुनायी गयी थी, इसलिए ब्रिटिश दूतावास द्वारा उसके वीजा आवेदन को रद्द कर दिया गया था. सलमान अब किसी भी देश के वीजा के लिए आवेदन करने के लिए स्वतंत्र हैं.