बेटे शाहिद के लिए लड़की खोज रहे पंकज

लगता है पापा पंकज कपूर बेटे शाहिद के वैवाहिक जीवन को लेकर खासे चिंतित हैं. सूत्रों से पता चला है कि पिछले कुछ हफ्तों में पंकज कपूर ने अपने गृह प्रदेश पंजाब के कई दौरे किए हैं. जानकारों का कहना है कि इन दौरों का मकसद शाहिद के लिए एक अदद लड़की ढूंढ़ना है. पंकज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2013 7:53 AM

लगता है पापा पंकज कपूर बेटे शाहिद के वैवाहिक जीवन को लेकर खासे चिंतित हैं. सूत्रों से पता चला है कि पिछले कुछ हफ्तों में पंकज कपूर ने अपने गृह प्रदेश पंजाब के कई दौरे किए हैं. जानकारों का कहना है कि इन दौरों का मकसद शाहिद के लिए एक अदद लड़की ढूंढ़ना है.

पंकज कपूर चाहते हैं कि शाहिद के लिए एक घरेलू और संस्कारित परिवार की लड़की मिले और सालभर के अंदर दोनों को विवाह करा दिया जाए. हालांकि शाहिद को जानने वाले कहते हैं कि उन्हें अपनी पसंद की लड़की ही चलेगी. बताया जाता है कि शाहिद अपने पिता पंकज कपूर की राय को सिर आंखों पर रखते हैं. ऐसे में पिता की पंसद की हुई लड़की के साथ शाहिद अरेंज मैरिज भी कर सकते हैं. इस बारे में पंकज कपूर से जब पूछा गया तो उन्होंने मामले को टालते हुए कहा कि उनके लिए शाहिद की पसंद ही सबसे बड़ी है.

Next Article

Exit mobile version