कृष 3 का कायल हुआ कॉलीवुड
तमिल फिल्म अभिनेता विजय ने हाल में रितिक रोशन की क्रिष 3 फिल्म देखी और फिल्म देख कर वह रितिक के कायल हो गए. विजय ने मीडिया में व्यक्तिगत रूप से रितिक के अभिनय की बढ़ाई करते हुए कहा कि रितिक कमाल हैं. अपनी तमिल फिल्म जील्ला की शूटिंग में व्यस्त होने के चलते उनकी […]
तमिल फिल्म अभिनेता विजय ने हाल में रितिक रोशन की क्रिष 3 फिल्म देखी और फिल्म देख कर वह रितिक के कायल हो गए. विजय ने मीडिया में व्यक्तिगत रूप से रितिक के अभिनय की बढ़ाई करते हुए कहा कि रितिक कमाल हैं.
अपनी तमिल फिल्म जील्ला की शूटिंग में व्यस्त होने के चलते उनकी रितिक रोशन से प्रस्तावित मुलाकात नहीं हो पाई. विजय के प्रतिनिधि पी.टी.सेल्वाकुमार ने कहा कि विजय सर ने पूरे परिवार के साथ क्रिष 3 देखी थी और सभी को फिल्म बेहद पसंद आई. गौरतलब है कि रितिक रोशन, राकेश रोशन और सिनेमैटोग्राफर तिरु सोमवार को चेन्नई में फिल्म क्रिश की जश्न पार्टी के लिए गए थे. गौरतलब है कि क्रिष 3 ने अभी हाल में 200 करोड़ रुपये कमाई का आंकड़ा पार किया है.