आमिर पर हमला करना गलत है : फराह खान

मुम्बई : कोरियोग्राफर से फिल्मकार बनीं फराह खान बढती असहिष्णुता पर अपने बयान से विवादों में फंसे आमिर खान के समर्थन में आगे आयी हैं और उन्होंने कहा कि उन पर हमला करना गलत है. आमिर बहस के केंद्र में हैं क्योंकि उन्होंने पिछले छह से आठ महीनों के दौरान ‘असहिष्णुता’ की बढती घटना पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2015 11:16 AM

मुम्बई : कोरियोग्राफर से फिल्मकार बनीं फराह खान बढती असहिष्णुता पर अपने बयान से विवादों में फंसे आमिर खान के समर्थन में आगे आयी हैं और उन्होंने कहा कि उन पर हमला करना गलत है. आमिर बहस के केंद्र में हैं क्योंकि उन्होंने पिछले छह से आठ महीनों के दौरान ‘असहिष्णुता’ की बढती घटना पर चिंता और निराशा व्यक्त की थी.

फराह ने कहा, ‘मैं इस खास सवाल का इंतजार कर रही थी. मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि कोई असहिष्णुता नहीं है लेकिन जब कोई अपना दृष्टिकोण रखता है तो सभी लोग कूद पडते हैं और उस पर हमला बोल देते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘यही असहिष्णुता की परिभाषा है. अतएव यह बडी बिडंबना है कि हम कहते हैं, ‘आप कैसे कह सकते हैं कि हम असहिष्णु हैं.’

आमिर खान ने कहा था, ‘किरण (मेरी पत्नी) और मैं भारत में पूरी जिंदगी रहे. पहली बार, उसने कहा, क्या हमें भारत से चले जाना चाहिए……. उसे अपने बच्चे के लिए डर है, उसे डर है कि उसके आसपास कैसा माहौल होगा.’ उन्होंने पुरस्कार वापसी का भी समर्थन किया था और कहा था कि सृजनात्मक लोगों के लिए अपना असंतोष या निराशा व्यक्त करने का तरीका पुरस्कार वापसी है.

Next Article

Exit mobile version