फिल्मकार रोहित शेट्टी की आगामी फिल्म ‘दिलवाले’ का एक और गाना ‘मनमा इमोशन जागे…’ रिलीज हो गया है. इस गाने में कृति शैनन और वरुण धवन हीप हॉप स्टाइल में डांस करते नजर आ रहे हैं. फिल्म में शाहरुख खान और कजोल भी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म इसी साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होनेवाली है.
इस गाने को रेमो डिसूजा ने कोरियोग्राफ किया है. रोहित अपनी फिल्मों में कारों के इस्तेमाल के लिए जाने जाते हैं इस गाने में भी उन्होंने कई कारों का इस्तेमाल किया है. इस गाने को शाहरुख और वरुण ने अपने ट्विटर अकांउट पर शेयर किया है. इससे पहले शाहरुख – काजोल पर फिल्माया गाना ‘गेरुआ…’ भी रिलीज किया गया था.
‘गेरुआ…’ गाने में शाहरुख-काजोल की शानदार कैमेस्ट्री नजर आ रही है. फिल्म में कई खूबसूरत लोकेशंस भी नजर आनेवाले हैं. शाहरुख और रोहित ने इससे पहले फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में साथ काम किया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी. वरुण फिल्म में शाहरुख के छोटे भाई के किरदार में नजर आनेवाले हैं.