इंदौर : बॉलीवुड अभिनेत्री ग्रेसी सिंह ने आज कहा कि वह मनोरंजन जगत में अपने करियर को लेकर संतुष्ट हैं और रचनात्मकता की भूख मिटाने के लिये अभिनय के साथ शास्त्रीय नृत्य भी करती हैं.
अपने नये पौराणिक धारावाहिक ‘संतोषी मां’ के प्रचार के लिये यहां पहुंचीं ग्रेसी ने कहा, ‘मैं अपने करियर को लेकर संतुष्ट हूं. मैंने अपनी पहली फिल्म में अभिनय के बाद यह नहीं सोचा कि अगर मुझे अगली फिल्म नहीं मिली, तो मेरा क्या होगा. जिंदगी में उतार..चढाव चलते रहते हैं. अगर हमारे जीवन में संतोष हो, तो हम हालात के साथ तालमेल बना सकते हैं.’
आशुतोष गोवारिकर निर्देशित फिल्म ‘लगान’ (2001) में बॉलीवुड सितारे आमिर खान की जोडीदार के रुप में नजर आयी अभिनेत्री ने कहा, ‘जीवन में करने के लिये (फिल्मों के अलावा) और भी कई चीजें हैं. मैं अपनी रचनात्मकता की भूख शांत करने के लिये शास्त्रीय नृत्य का समूह भी शुरु कर चुकी हूं.’
देश में कथित रुप से बढ रही असहिष्णुता के मुद्दे पर आमिर के विवादास्पद बयान पर ग्रेसी ने यह कहते हुए टिप्पणी से इंकार कर दिया कि उन्हें इस बयान के बारे में पूरी जानकारी नहीं है. हालांकि, उन्होंने एक सवाल पर कहा कि भारतीय फिल्म उद्योग में धार्मिक एकता है और वह इस उद्योग से जुडने के बाद खुद को खुशकिस्मत महसूस करती हैं.