अधर में नरगिस की शौकीन

वरिष्ठ फिल्म लेखक रूमी जाफरी ने फिल्म शौकीन के रिमेक से अपने हाथ खींच लिए हैं. गौरतलब है कि वर्ष 1982 में प्रदर्शित हुई बासु चटर्जी की फिल्म शौकीन का रिमेक बनने वाला था. इसकी स्टार कास्ट के लिए अक्षय कुमार और नरगिस फाखरी को चुना गया था. माना जा रहा है नरगिस के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2013 9:08 AM

वरिष्ठ फिल्म लेखक रूमी जाफरी ने फिल्म शौकीन के रिमेक से अपने हाथ खींच लिए हैं. गौरतलब है कि वर्ष 1982 में प्रदर्शित हुई बासु चटर्जी की फिल्म शौकीन का रिमेक बनने वाला था. इसकी स्टार कास्ट के लिए अक्षय कुमार और नरगिस फाखरी को चुना गया था. माना जा रहा है नरगिस के लिए यह बुरी खबर है.

पहले खबर आई थी कि रोहित रॉय फिल्म का निर्देशन करेंगे. बाद में निर्देशन की कमान वरिष्ठ लेखक रूमी जाफरी के कंधों पर रख दी गई. रूमी ने डेविड धवन की कई फिल्मों की पटकथा लिखी है. बताया जाता है कि रूमी जाफरी को निर्देशक फाइनल न करने के पीछे डेट्स का चक्कर है. इस बारे में रूमी जाफरी का कहना था कि यह बेहद अफसोसजनक रहा कि शौकीन का काम देर से शुरू हुआ. हमने डेट्स को लेकर बहुत कोशिश पर मैं पहले ही किसी से वादा कर चुका हूं.

Next Article

Exit mobile version