बिना तलाक के कल्कि से अलग हुए अनुराग कश्यप

मुंबई :फिल्म देव डी, गैंग्स ऑफ वासेपुर और ब्लैक फ्राइडे जैसी फिल्मों से चर्चित निर्देशक अनुराग कश्यप अपनी दूसरी पत्नी कल्कि कोचलिन से अलग हो रहे हैं.दोनों ने एक साझा बयान जारी करते हुए कहा कि हम तलाक नहीं ले रहे बल्कि चीजों को समझने के लिए अलग हो रहे हैं. गौरतलब है कि अनुराग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2013 11:50 AM

मुंबई :फिल्म देव डी, गैंग्स ऑफ वासेपुर और ब्लैक फ्राइडे जैसी फिल्मों से चर्चित निर्देशक अनुराग कश्यप अपनी दूसरी पत्नी कल्कि कोचलिन से अलग हो रहे हैं.दोनों ने एक साझा बयान जारी करते हुए कहा कि हम तलाक नहीं ले रहे बल्कि चीजों को समझने के लिए अलग हो रहे हैं. गौरतलब है कि अनुराग की पहली शादी मशहूर फिल्म एडिटर आरती बजाज से हुई थी उनकी एक बेटी आलिया भी है.

आपको बाते दें कि 30 अप्रैल 2011 को इन दोनों ने ऊटी में शादी की थी. जब दोनों ने शादी की थी तब अनुराग 41 साल के जबकि कल्कि 29 की थीं. कल्कि ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2009 में आई अनुराग की पहली फिल्म देव डी से की थी. उसके बाद वह अनुराग के प्रोडक्शन की फिल्म शैतान में नजर आईं. कल्कि ने अनुराग की फिल्म दैट गर्ल इन येलो बूट्स में भी काम किया.

Next Article

Exit mobile version