कृष्ण की आवाज देंगे सलमान
मुंबई : बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान एक एनीमेशन फिल्म में भगवान कृष्ण की आवाज़ देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध करते नज़र आएंगे. पेन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सीएमडी जयंतीलाल गाडा 500 करोड़ के बजट में एनिमेशन फिल्म ‘महाभारत‘ बना रहे है. बताया जाता है कि जयंतीलाल गाडा यह चाहते है कि उनकी फिल्म में […]
मुंबई : बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान एक एनीमेशन फिल्म में भगवान कृष्ण की आवाज़ देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध करते नज़र आएंगे.
पेन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सीएमडी जयंतीलाल गाडा 500 करोड़ के बजट में एनिमेशन फिल्म ‘महाभारत‘ बना रहे है. बताया जाता है कि जयंतीलाल गाडा यह चाहते है कि उनकी फिल्म में भगवान कृष्ण की आवाज़ सलमान खान दें.खबरों पर विश्वास करें तो फिल्म के निर्माताओं ने कई बार अलग अलग नामों पर विचार किया और पाया कि सलमान की आवाज सबसे सटीक होगी कृष्ण के कैरेक्टर के लिए. मेकर्स का मानना है कि सलमान की शख्सियत और आवाज लोगों से बहुत जल्द कनेक्ट हो जाएगी. उनकी टोन कुछ ऐसी है कि सलमान कृष्ण की आवाज के लिए बिल्कुल सही पसंद हैं.
अभी निर्माता सलमान को अप्रोच करने की कार्यवाही में जुटे हुए हैं. अमिताभ बच्चन भीष्म की, अनिल कपूर कर्ण की और विद्या बालन द्रौपदी की आवाज देंगी. फिल्म में एनिमेटेड कैरेक्टर के फीचर उनकी आवाज देने वालों के जैसे होंगे. सूत्र बताते हैं कि अगर सलमान अपनी आवाज देते हैं तो कृष्ण की कैरेक्टर भी उनके जैसा दिखेगा.