”ब्‍लॉग” लिख कर अमिताभ बच्‍चन ने किया आमिर खान का बचाव

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान अपने ‘असहिष्‍णुता’ मामले में दिये गये बयान को लेकर विवादों में घिर आये हैं. ऐसे में अब उन्‍हें बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्‍चन को स‍हारा मिला है. बिग बी ने संकेतों में आमिर का बचाव करते हुए कहा कि सेलीब्रिटी लोग सबसे ज्‍यादा बदनाम होते हैं. अमिताभ ने अपने ब्‍लॉग पर अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2015 11:38 AM

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान अपने ‘असहिष्‍णुता’ मामले में दिये गये बयान को लेकर विवादों में घिर आये हैं. ऐसे में अब उन्‍हें बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्‍चन को स‍हारा मिला है. बिग बी ने संकेतों में आमिर का बचाव करते हुए कहा कि सेलीब्रिटी लोग सबसे ज्‍यादा बदनाम होते हैं. अमिताभ ने अपने ब्‍लॉग पर अपने विचार प्र‍कट किये हैं.

आमिर ने रामनाथ गोयनका पुरस्‍कार समारोह में कहा था कि कई घटनाओं के कारण वह ‘चिंतित’ हैं और उनकी पत्नी किरण राव ने तो सलाह दी थी कि उन्हें देश छोड देना चाहिए. 50 वर्षीय अभिनेता ने अपना पुरस्कार वापस करने वालों का भी समर्थन किया और कहा कि रचनात्मक लोगों के लिए उनका पुरस्कार लौटाना अपना असंतोष या निराशा व्यक्त करने के तरीकों में से एक है.

बिग बी ने लिखा,’ पूरे वर्ल्‍ड में हम सबसे ज्‍यादा चर्चित और ज्‍यादा फोटो खिंचवाने वाले लोग हैं इसी कारण हम सबसे ज्‍यादा बदनाम भी है. यह हमारे लिए चौंकाने वाली बात नहीं हैं आलोचना झेलनी की प्रैक्टिस हमने बहुत पहले से कर रखी है.’ वहीं बिग बी अपने प्रशंसकों को अपना विस्‍तृत परिवार मानते हैं.

उन्‍होंने ट्विटर पर लिखा,’ मिस्र ट्विटर ग्रुप के 11 लोग समारोह में मेरे साथ हैं. उन्‍होंने मुझे गिफ्ट्स से पाट दिया है. ये (प्रशंसक) मेरे लिए फैमिली से बढ़कर हैं.’ ‘पीकू’ के बाद अब बिग बी रिभू दासगुप्ता की ‘टी3एन’ फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं.

Next Article

Exit mobile version