शूजीत सरकार की अगली फिल्म में काम करेंगे बिग बी
मुंबई : बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन निर्देशक शूजीत सरकार की अगली फिल्म में भूमिका निभाएंगे. सरकार और बच्चन ‘पीकू’ में काम कर चुके है. यह फिल्म जबर्दस्त कामयाब हुई थी. अब दोनों एक बार फिर एक फिल्म के लिए साथ आ रहे हैं जिसके निर्माता सरकार होंगे. सरकार ने फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी […]
मुंबई : बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन निर्देशक शूजीत सरकार की अगली फिल्म में भूमिका निभाएंगे. सरकार और बच्चन ‘पीकू’ में काम कर चुके है. यह फिल्म जबर्दस्त कामयाब हुई थी. अब दोनों एक बार फिर एक फिल्म के लिए साथ आ रहे हैं जिसके निर्माता सरकार होंगे.
सरकार ने फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी का खुलासा किए बिना पीटीआई भाषा से कहा, ‘हमने अमिताभ बच्चन को एक फिल्म के लिए साइन किया है. इस फिल्म का मैं निर्माता हूं. हमारे अच्छे संबंध हैं और उनके साथ काम करना हमेशा से ही सम्मान की बात है. यह एक दिल्ली पर आधारित फिल्म होगी.’
फिल्म का निर्माण सरकार का प्रोड्क्शन हाउस- राइजिंग सन फिल्म्स करेगा. ‘विक्की डोनर’ के निर्देशक ने कहा, ‘हमने पटकथा तैयार कर ली है और इसका निर्देशन नए निर्देशक अनिरुद्ध रॉय चौधरी करेंग.’ यह फरवरी 2016 में शुरु होगी.