हार्टलेस का ट्रेलर हुआ लॉन्च
बहुरंगी प्रतिभा के धनी शेखर सुमन के निर्देशन में बनने वाली पहली फिल्म ‘हार्टलेस’ का ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया. इस मौके पर शेखर सुमन ने कहा कि उनके बड़े बेटे आयुष को दिल की एक बीमारी हो गई थी जिसके चलते 11 साल की उम्र में उसकी मौत हो गई.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant […]
बहुरंगी प्रतिभा के धनी शेखर सुमन के निर्देशन में बनने वाली पहली फिल्म ‘हार्टलेस’ का ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया. इस मौके पर शेखर सुमन ने कहा कि उनके बड़े बेटे आयुष को दिल की एक बीमारी हो गई थी जिसके चलते 11 साल की उम्र में उसकी मौत हो गई.
‘हार्टलेस’ एक रोमांटिक मेडिकल थ्रिलर फिल्म है जो आयुष को समर्पित है. फिल्म में शेखर के बेटे अध्ययन सुमन मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में अध्ययन को गंभीर रूप से बीमार दिखाया गया है. वह जीना नहीं चाहता लेकिन प्यार में पड़ने के बाद वह ऐसा चाहने लगता है. फिल्म में दीप्ति नवल, मदन जैन और ओमपुरी भी अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्म अगले साल 7 फरवरी को प्रदर्शित होगी.