गंजे होने का लुक ज्यादा संतोषप्रद है : रणवीर सिंह

नागपुर : संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ में मराठा शासक का किरदार निभा रहे अभिनेता रणवीर सिंह ने इस किरदार के लिए अपने सिर को मुंडाना ज्यादा बेहतर समझा. हालांकि उनके पास नकली मेकअप करके गंजे होने का विकल्प मौजूद था फिर भी उन्होंने खुद गंजा होना मुनासिब समझा. रणवीर ने बताया, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2015 10:25 AM

नागपुर : संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ में मराठा शासक का किरदार निभा रहे अभिनेता रणवीर सिंह ने इस किरदार के लिए अपने सिर को मुंडाना ज्यादा बेहतर समझा. हालांकि उनके पास नकली मेकअप करके गंजे होने का विकल्प मौजूद था फिर भी उन्होंने खुद गंजा होना मुनासिब समझा.

रणवीर ने बताया, ‘बाजीराव की तरह दिखने के लिए मैंने गंजे होने का निर्णय लिया, हालांकि मेरे पास नकली गंजे होने के मेकअप करने का विकल्प मौजूद था जैसा कि अन्य साथी कलाकारों ने किया लेकिन वह ज्यादा व्यवहारिक समाधान नहीं था क्योंकि शूटिंग से पहले इसके मेकअप को लगाने में डेढ घंटा और बाद में इसे हटाने में एक घंटा लगता.’

उन्होंने बताया कि उन्होंने सोचा कि सिर मुंडाना ही ज्यादा बेहतर रहेगा. गंजे होने के बाद उन्हें सबसे बडा संतोष यह मिला कि वह अपने किरदार को असल में जी रहे हैं और उन्हें पता था कि यह उनकी अन्य फिल्मों के लिए परेशानी नहीं खडी करेगा क्योंकि इस फिल्म की शूटिंग अगले डेढ साल तक चलने वाली थी.

फिल्‍म ऐतिहासिक प्रेमकहानी पर आधारित है. फिल्‍म में दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा भी मुख्‍य भूमिका में हैं. फिल्‍म इसी 18 दिसंबर को रिलीज हो रही है.

Next Article

Exit mobile version