जन्‍मदिन विशेषः ”पेज 3” की कोंकणा के बारे में जानें 10 दिलचस्‍प बातें

बॉलीवुड अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा आज अपना 37वां जन्‍मदिन मना रही हैं. उन्‍होंने ज्‍यादा फिल्‍में तो नहीं की लेकिन जो भी की उनकी कहानी दमदार थी जो लीक से हटकर थी. उन्‍होंने ‘पेज 3’ और ‘ओंकारा’ में अपने अभिनय का लोहा मनवाया. कोंकणा सेन शर्मा ने अभिनेता रणवीर शौरी से शादी की थी. दोनों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2015 1:01 PM

बॉलीवुड अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा आज अपना 37वां जन्‍मदिन मना रही हैं. उन्‍होंने ज्‍यादा फिल्‍में तो नहीं की लेकिन जो भी की उनकी कहानी दमदार थी जो लीक से हटकर थी. उन्‍होंने ‘पेज 3’ और ‘ओंकारा’ में अपने अभिनय का लोहा मनवाया. कोंकणा सेन शर्मा ने अभिनेता रणवीर शौरी से शादी की थी. दोनों का एक बेटा भी है. लेकिन कुछ दिनों पहले हीकोंकणाऔर रणवीर ने आपसी स‍हमति से एक-दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया था. फिलहाल दोनों अलग है. जानें उनके बारें में 10 बातें…

1. कोंकणा सेन शर्मा का जन्‍म 3 दिसंबर 1979 को कोलकाता में हुआ था.

2. कोंकणा जर्नालिस्‍ट और साइंस राइटर मुकुल शर्मा और फिल्‍ममेकर और अभिनेत्री अपर्णा सेन शर्मा की बेटी हैं.

3. उन्‍होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाईल्‍ड आर्टिस्‍ट वर्ष 1983 में आयीफिल्‍म ‘इंदिरा’ से की थी.

4. मां अपर्णा सेन शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्‍म ‘Mr. and Mrs. Iyer’ सेकोंकणाको सिनेजगत में एक नयी पहचान मिली. इस फिल्‍म के लिए उन्‍हें उस साल की सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेत्री के लिए राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया.

5. कोंकणा ने वर्ष 2002 में ऋतुपर्णा घोष की फिल्‍म ‘तितली’ में काम किया था इस फिल्‍म में उनकी मां अपर्णा सेन और मिथुन चक्रवती ने भी काम किया था.

6. वर्ष 2005 में कोंकणा ने मधुर भंडारकर की फिल्‍म ‘पेज 3’ में काम किया था. इस फिल्‍म में उन्‍होंने एक पत्रकार की भूमिका निभाई थी. फिल्‍म में उनके दमदार अभिनय को दर्शकों ने खासा पसंद किया था. इस फिल्‍म को राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया था.

7. फिल्‍म ‘वेक अप सिड’ में कोंकणा अभिनेता रणबीर कपूर संग रोमांस करती नजर आयीं थी.

8. कोंकणा को विशाल भारद्वाज की फिल्‍म ‘ओंकारा’में बेहतरीन अभिनय के लिएबेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार मिला था.

9. वर्ष 2007 में कोंकणा फिल्‍म ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ में नजर आयीं थीं. इस फिल्‍म के लिए भी उन्‍हें फिल्म फेयर का बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का पुरस्कार प्राप्त हुआ था.

10. कोंकणा सेन शर्मा ऐसी पहली अभिनेत्री हैं जिन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड ईस्ट में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड प्राप्त हुआ है.

Next Article

Exit mobile version