वहीदा रहमान को आईएसएसआई में पहला शताब्दी फिल्म पुरस्कार मिला

नयी दिल्ली : दिग्गज अभिनेत्री वहीदा रहमान को 20 नवंबर को भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में वर्ष की भारतीय फिल्म हस्ती का शताब्दी पुरस्कार से नवाजा जायेगा.भारत सरकार ने भारतीय सिनेमा के सौ वर्ष पूरे होने पर यह पुरस्कार शुरु किया है. ‘गाइड’ और ‘साहब बीबी और गुलाम’ जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2013 3:56 PM

नयी दिल्ली : दिग्गज अभिनेत्री वहीदा रहमान को 20 नवंबर को भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में वर्ष की भारतीय फिल्म हस्ती का शताब्दी पुरस्कार से नवाजा जायेगा.भारत सरकार ने भारतीय सिनेमा के सौ वर्ष पूरे होने पर यह पुरस्कार शुरु किया है.

‘गाइड’ और ‘साहब बीबी और गुलाम’ जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय के लिए पहचाने जाने वाली 77 वर्षीय अभिनेत्री को इस फिल्म महोत्सव के पहले दिन भारतीय सिनेमा को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा. पांच सदस्यीय ज्यूरी ने सर्वसम्मति से वहीदा का नाम चुना. इस सम्मान में उन्हें एक प्रशस्ति पत्र, एक प्रमाण पत्र, एक पदक,एक शाल और 10 लाख रुपये का नकद पुरस्कार मिलेगा.

इस साल से यह पुरस्कार भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए फिल्मी दुनिया की हस्तियों को हर साल दिया जाएगा. रहमान को वर्ष 1972 में पदमश्री और 2011 में पदम भूषण से अलंकृत किया जा चुका है.

Next Article

Exit mobile version